{"_id":"5d5be32a8ebc3e89bb6b390d","slug":"balakot-air-strike-showed-reach-and-level-of-lethality-of-indian-armed-forces-rajnath-singh","type":"story","status":"publish","title_hn":"आतंकियों पर आक्रामक कार्रवाई ने दिखाया सुरक्षाबलों की पहुंच और घातकता का स्तर: राजनाथ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
आतंकियों पर आक्रामक कार्रवाई ने दिखाया सुरक्षाबलों की पहुंच और घातकता का स्तर: राजनाथ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 20 Aug 2019 05:44 PM IST
विज्ञापन

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
- फोटो : Facebook
विज्ञापन
पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले का स्पष्ट संदर्भ देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोस में आतंकवादियों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई ने भारतीय सशस्त्र बलों की पहुंच और घातकता का स्तर दिखाया।
सिंह ने यहां भारतीय वायुसेना के एक सेमिनार में कहा, "हम सब यह जानते हैं कि भारतीय (वायु) सेना प्रौद्योगिकी रूप से आधुनिक और अत्यंत सक्षम बल है। हमारे पड़ोस में आतंकवादियों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई ने भारतीय सशस्त्र बलों की पहुंच और घातकता के स्तर को दिखाया।"
भारतीय वायुसेना ने 40 सीआरपीएफ जवानों की जान लेने वाले पुलवामा आतंकी हमले के बाद फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी शिविर पर हवाई हमला किया था।

Trending Videos
सिंह ने यहां भारतीय वायुसेना के एक सेमिनार में कहा, "हम सब यह जानते हैं कि भारतीय (वायु) सेना प्रौद्योगिकी रूप से आधुनिक और अत्यंत सक्षम बल है। हमारे पड़ोस में आतंकवादियों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई ने भारतीय सशस्त्र बलों की पहुंच और घातकता के स्तर को दिखाया।"
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय वायुसेना ने 40 सीआरपीएफ जवानों की जान लेने वाले पुलवामा आतंकी हमले के बाद फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी शिविर पर हवाई हमला किया था।