{"_id":"66b3272fdff4ab8a26052beb","slug":"bangladesh-political-crisis-and-violence-salman-khurshid-statement-draws-criticism-bjp-attacks-congress-over-h-2024-08-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh: सलमान खुर्शीद के बयान पर हंगामा, भाजपा बोली- क्या हिंदुओं पर हमले के लिए भड़का रही कांग्रेस?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bangladesh: सलमान खुर्शीद के बयान पर हंगामा, भाजपा बोली- क्या हिंदुओं पर हमले के लिए भड़का रही कांग्रेस?
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Wed, 07 Aug 2024 01:20 PM IST
विज्ञापन
सार
शहजाद पूनावाला ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस यह कह रही है कि बांग्लादेश के मुद्दे पर वह भारत सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि, अपने इस स्टैंड के उलट इंडिया गठबंधन के नेता कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, संजय राउत और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तजा मुफ्ती लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं।

सलमान खुर्शीद पर शहजाद पूनावाला का वार।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के इस बयान पर कि 'बांग्लादेश जैसी घटना भारत में भी घट सकती है', हंगामा खड़ा हो गया है। भाजपा ने सवाल किया है कि क्या सलमान खुर्शीद देश में किसी को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं? भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या सलमान खुर्शीद अपने बयान से किसी को भारत में हिंदुओं पर हमला करने के लिए उकसा रहे हैं? उन्होंने आरोप लगाया है कि राजनीतिक विरोध को देश विरोध के स्तर पर ले जाने की कोशिश की जा रही है।
शहजाद पूनावाला ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस यह कह रही है कि बांग्लादेश के मुद्दे पर वह भारत सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि, अपने इस स्टैंड के उलट इंडिया गठबंधन के नेता कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, संजय राउत और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तजा मुफ्ती लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद कह रहे हैं कि बांग्लादेश में जो हुआ, वह भारत में भी हो सकता है। पूनावाला ने पूछा है कि क्या यह किसी को भड़काने की कोशिश है, या इस तरह किसी को आइडिया देने की कोशिश की जा रही है?
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कहती कुछ है, और करती कुछ और है। बांग्लादेश के मुद्दे पर उसके दोहरे मापदंड सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस कल तक बांग्लादेश को भारत से बेहतर बताती थी, वह पड़ोसी देश को हैप्पीनेस इंडेक्स और आर्थिक मामलों में बेहतर बताती थी, लेकिन आज वह (कांंग्रेस) कह रही है कि बांग्लादेश बर्बाद हो गया है और भारत भी उसी रास्ते पर जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस की कथनी-करनी का अंतर्विरोध सामने आ गया है।
सलमान खुर्शीद ने क्या कहा था
मंगलवार को एक पुस्तक विमोचन के अवसर पर सलमान खुर्शीद ने कथित तौर पर यह कहा था कि बांग्लादेश जैसी हिंसक घटनाएं भारत में भी हो सकती हैं। कथित तौर पर सलमान खुर्शीद ने कहा था कि कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में ऊपरी तौर पर सब कुछ सामान्य दिखाई दे रहा है, लेकिन निचले स्तर पर ऐसा नहीं है। उन्होंने शाहीन बाग जैसी घटनाओं का भी उल्लेख किया था और इसे एक असफल प्रयास बताया था। कथित तौर पर इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए थे जिसको लेकर सियासत गर्म हो गई है।

Trending Videos
शहजाद पूनावाला ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस यह कह रही है कि बांग्लादेश के मुद्दे पर वह भारत सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि, अपने इस स्टैंड के उलट इंडिया गठबंधन के नेता कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, संजय राउत और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तजा मुफ्ती लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद कह रहे हैं कि बांग्लादेश में जो हुआ, वह भारत में भी हो सकता है। पूनावाला ने पूछा है कि क्या यह किसी को भड़काने की कोशिश है, या इस तरह किसी को आइडिया देने की कोशिश की जा रही है?
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कहती कुछ है, और करती कुछ और है। बांग्लादेश के मुद्दे पर उसके दोहरे मापदंड सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस कल तक बांग्लादेश को भारत से बेहतर बताती थी, वह पड़ोसी देश को हैप्पीनेस इंडेक्स और आर्थिक मामलों में बेहतर बताती थी, लेकिन आज वह (कांंग्रेस) कह रही है कि बांग्लादेश बर्बाद हो गया है और भारत भी उसी रास्ते पर जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस की कथनी-करनी का अंतर्विरोध सामने आ गया है।
सलमान खुर्शीद ने क्या कहा था
मंगलवार को एक पुस्तक विमोचन के अवसर पर सलमान खुर्शीद ने कथित तौर पर यह कहा था कि बांग्लादेश जैसी हिंसक घटनाएं भारत में भी हो सकती हैं। कथित तौर पर सलमान खुर्शीद ने कहा था कि कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में ऊपरी तौर पर सब कुछ सामान्य दिखाई दे रहा है, लेकिन निचले स्तर पर ऐसा नहीं है। उन्होंने शाहीन बाग जैसी घटनाओं का भी उल्लेख किया था और इसे एक असफल प्रयास बताया था। कथित तौर पर इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए थे जिसको लेकर सियासत गर्म हो गई है।