सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bengal MLA leads protest at Petrapole border over attacks on Hindus in Bangladesh

West Bengal: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का विरोध, पेट्रापोल सीमा पर BJP विधायक और हजारों लोगों का प्रदर्शन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 14 Dec 2024 10:48 PM IST
सार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ पश्चिम बंगाल के लोगों में काफी आक्रोश है। इस कड़ी में आज हजारों की संख्या में लोगों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल में विरोध-प्रदर्शन किया है। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कल्याणी से भाजपा विधायक अंबिका रॉय ने किया।

विज्ञापन
Bengal MLA leads protest at Petrapole border over attacks on Hindus in Bangladesh
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल में शनिवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल में हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित हमलों और अत्याचारों के साथ-साथ हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की हाल ही में हुई गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है।
Trending Videos


भाजपा विधायक अंबिका रॉय ने किया प्रदर्शन का नेतृत्व
जानकारी के मुताबिक इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पश्चिम बंगाल के कल्याणी से भाजपा विधायक अंबिका रॉय ने किया। इस दौरान उन्होंने हिंदू संपत्ति की रक्षा करने और राजधानी ढाका समेत धार्मिक स्थलों पर आगजनी और तोड़फोड़ को रोकने में विफल रहने के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन


'भड़काऊ बयान देना बंद करें बांग्लादेशी नेता'
बता दें कि, 'यूनाइटेड फोरम ऑफ बंगालीज इन इंडिया' के बैनर तले एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि बांग्लादेश के राजनीतिक नेता और पूर्व सैन्य अधिकारी भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देना बंद करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में विश्वास करता है और उसका कोई साम्राज्यवादी एजेंडा नहीं है, हालांकि उसके सुरक्षा बल किसी भी दुस्साहस का मुकाबला करने के लिए सतर्क रहते हैं।

बीएसएफ ने जीरो प्वाइंट से पहले ही रैली को रोका
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए विधायक अंबिका रॉय ने कहा कि वह एक भारतीय नागरिक के रूप में प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह एक गैर-राजनीतिक रैली थी। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, उसका हर भारतीय को विरोध करना चाहिए।' सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को सीमा पर जीरो प्वाइंट तक पहुंचने से रोकने के लिए विरोध स्थल के पास रेलिंग लगा दी थी।

यूनुस सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी- राधारमण दास
इस बीच, इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने शहर में पत्रकारों से कहा कि बांग्लादेश में कुछ समूहों के बयानों से अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं में असुरक्षा की भावना पैदा हुई है। उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि बेहतर समझ पैदा होगी और मोहम्मद यूनुस सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed