{"_id":"69099a966bf5c29c130b1689","slug":"bengaluru-doctor-murder-case-accused-husband-surgeon-private-chat-exposed-with-lover-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bengaluru: 'तुम्हारे लिए मैंने पत्नी को मार डाला', प्रेमिका को भेजे संदेश से सर्जन की साजिश का खुलासा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
    Bengaluru: 'तुम्हारे लिए मैंने पत्नी को मार डाला', प्रेमिका को भेजे संदेश से सर्जन की साजिश का खुलासा
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू             
                              Published by: नितिन गौतम       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 11:47 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉ. कृतिका के शरीर में तय मात्रा से बहुत ज्यादा प्रोपोफोल पाया गया, जो कि एक शक्तिशाली एनेस्थीसिया की दवाई है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        आरोपी डॉक्टर की तस्वीर
                                    - फोटो : एक्स/@Indian__doctor 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                कर्नाटक के बंगलूरू में पत्नी की मारने की साजिश के आरोप में जेल में बंद सर्जन महेंद्र रेड्डी की निजी चैट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉक्टर ने अपनी पत्नी की मौत के बाद अपनी प्रेमिका को मैसेज भेजा था, जिसमें उसने कथित तौर पर लिखा था कि 'तुम्हारे लिए मैंने अपनी पत्नी को मार डाला'।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
फोन की फोरेंसिक जांच से हुआ खुलासा
अधिकारियों ने बताया कि जनरल सर्जन डॉ. महेंद्र रेड्डी ने अपनी प्रेमिका को डिजिटल पेमेंट एप के जरिए संदेश भेजा था। आरोपी डॉक्टर के फोन की फोरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने ये संदेश रिकवर किया है। पुलिस आरोपी डॉक्टर की प्रेमिका से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक प्रेमिका की पहचान उजागर नहीं की गई है। डॉ. महेंद्र को उसकी पत्नी की मौत के छह महीने बाद बीती 15 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि 21 अप्रैल को डॉ. महेंद्र रेड्डी ने बेहोश करने वाली दवा की ओवर डोज देकर अपनी पत्नी की जान ली।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
महिला डॉक्टर के शरीर में मिली दवाओं की ओवरडोज
डॉ. महेंद्र की डॉक्टर कृतिका से बीते साल मई में शादी हुई थी और दोनों बंगलूरू के विक्टोरिया अस्पताल में काम करते थे। बीते माह डॉ. कृतिका की तबीयत खराब हुई, जिस पर डॉ. महेंद्र ने उन्हें घर पर ही कुछ दवाएं दीं और इंजेक्शन लगाए। तबीयत बिगड़ने पर डॉ. कृतिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. कृतिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉ. कृतिका के शरीर में तय मात्रा से बहुत ज्यादा प्रोपोफोल पाया गया, जो कि एक शक्तिशाली एनेस्थीसिया की दवाई है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
ये भी पढ़ें- UP: रनवे पर जा रहे विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, यात्री को क्रू मेंबर ने नीचे उतारा; फ्लाइट लेट
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
डॉ. कृतिका के पिता ने अपने दामाद डॉ. महेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और डॉ. महेंद्र को 15 अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया। अब डॉ. महेंद्र के फोन की फोरेंसिक जांच और उससे मिले संदेशों से साफ हो गया है कि डॉ. महेंद्र ने ही अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची और अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करते हुए इस हत्या को प्राकृतिक मौत दिखाने की साजिश रची।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                                                   
                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                फोन की फोरेंसिक जांच से हुआ खुलासा
अधिकारियों ने बताया कि जनरल सर्जन डॉ. महेंद्र रेड्डी ने अपनी प्रेमिका को डिजिटल पेमेंट एप के जरिए संदेश भेजा था। आरोपी डॉक्टर के फोन की फोरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने ये संदेश रिकवर किया है। पुलिस आरोपी डॉक्टर की प्रेमिका से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक प्रेमिका की पहचान उजागर नहीं की गई है। डॉ. महेंद्र को उसकी पत्नी की मौत के छह महीने बाद बीती 15 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि 21 अप्रैल को डॉ. महेंद्र रेड्डी ने बेहोश करने वाली दवा की ओवर डोज देकर अपनी पत्नी की जान ली।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            महिला डॉक्टर के शरीर में मिली दवाओं की ओवरडोज
डॉ. महेंद्र की डॉक्टर कृतिका से बीते साल मई में शादी हुई थी और दोनों बंगलूरू के विक्टोरिया अस्पताल में काम करते थे। बीते माह डॉ. कृतिका की तबीयत खराब हुई, जिस पर डॉ. महेंद्र ने उन्हें घर पर ही कुछ दवाएं दीं और इंजेक्शन लगाए। तबीयत बिगड़ने पर डॉ. कृतिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. कृतिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉ. कृतिका के शरीर में तय मात्रा से बहुत ज्यादा प्रोपोफोल पाया गया, जो कि एक शक्तिशाली एनेस्थीसिया की दवाई है।
ये भी पढ़ें- UP: रनवे पर जा रहे विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, यात्री को क्रू मेंबर ने नीचे उतारा; फ्लाइट लेट
डॉ. कृतिका के पिता ने अपने दामाद डॉ. महेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और डॉ. महेंद्र को 15 अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया। अब डॉ. महेंद्र के फोन की फोरेंसिक जांच और उससे मिले संदेशों से साफ हो गया है कि डॉ. महेंद्र ने ही अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची और अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करते हुए इस हत्या को प्राकृतिक मौत दिखाने की साजिश रची।