सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bengaluru Stampede incident Karnataka Chief Minister Siddaramaiah inquiry commission cabinet meeting

Bengaluru Stampede: 'बंगलूरू भगदड़ जांच रिपोर्ट पर अगली बैठक में होगी चर्चा', सीएम सिद्धारमैया का बड़ा बयान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 18 Jul 2025 03:22 PM IST
विज्ञापन
सार

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि बंगलूरू भगदड़ की जांच रिपोर्ट अगली कैबिनेट बैठक में चर्चा के लिए लाई जाएगी। यह रिपोर्ट जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा की एक सदस्यीय समिति ने सौंपी थी।

Bengaluru Stampede incident Karnataka Chief Minister Siddaramaiah  inquiry commission cabinet meeting
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बंगलूरू में जून में हुई भगदड़ की घटना पर बनी एक सदस्यीय जांच आयोग की रिपोर्ट पर अगली कैबिनेट बैठक में चर्चा की बात कही है। इस घटना में 11 लोगों की जान गई थी और कई घायल हुए थे। सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जॉन माइकल कुन्हा की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट 11 जुलाई को सरकार को सौंप दी थी।
loader
Trending Videos


मुख्यमंत्री ने बताया कि जांच रिपोर्ट का सारांश सभी मंत्रियों को पढ़ने के लिए दे दिया गया है। अगली कैबिनेट बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा होगी। सिद्धारमैया ने मीडिया को बताया कि रिपोर्ट कैबिनेट के सामने पेश की गई है, लेकिन इस पर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है। रिपोर्ट में क्या कहा गया है, यह मैं बाद में बताऊंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


भगदड़ में गई थीं 11 जानें
यह घटना 4 जून को बंगलूरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई थी। इस दिन आईपीएल टीम आरसीबी की जीत का जश्न था, जिसमें भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अव्यवस्था के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए।

ये भी पढ़ें- लोकसभा में जस्टिस शेखर यादव का मुद्दा जोर-शोर से उठाएगा विपक्ष; सरकार के समर्थन पर कही यह बात

एसआईटी गठन पर खुला रुख
सिद्धारमैया ने धर्मस्थल इलाके में कथित सामूहिक हत्याओं, दुष्कर्म और दफन की घटनाओं को लेकर उठी एसआईटी गठन की मांग पर कहा कि यह निर्णय पुलिस रिपोर्ट पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गवाह के तौर पर सामने आया है, वह 10 साल से फरार था और अब पुलिस के सामने बयान देकर दावा कर रहा है कि उसने खुद शवों को दफन किया है।

ये भी पढ़ें- पश्चिम महाराष्ट्र के सांगली का 'इस्लामपुर' अब कहा जाएगा 'ईश्वरपुर', फडणवीस सरकार ने किया एलान

कानून के अनुसार ही होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने साफ किया कि सरकार इस मामले में किसी दबाव में नहीं है और पूरी कार्रवाई कानून के मुताबिक की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर एसआईटी जरूरी हुई, तो उसे बनाया जाएगा। लेकिन सरकार बिना ठोस आधार के कोई कदम नहीं उठाएगी।

विकास कार्यों को लेकर विपक्ष को घेरा
सिद्धारमैया ने विपक्ष द्वारा शनिवार को मैसूर में होने वाले साधना समावेश सम्मेलन की आलोचना पर पलटवार करते हुए कहा कि इस दौरान 2,658 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है कि वह कोई काम नहीं कर रही।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed