PM Modi In Bhutan: 'दोनों देशों के युवाओं की आकांक्षाएं और लक्ष्य एक जैसे', भूटान में पीएम मोदी का संबोधन
भूटान के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने थिम्पू में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और भूटान के संबंध प्राचीन है, लेकिन आधुनिकता के दौर में भी दोनों देशों के संबंध नई उड़ान भर रहे हैं।
विस्तार
#WATCH | Bhutan: Prime Minister Narendra Modi says, "This land has kept Vajrayana Shiksha alive even today..." pic.twitter.com/ssgqBkcKKr
विज्ञापन— ANI (@ANI) March 22, 2024विज्ञापन
भूटान के लक्ष्य को पूरा करने में भारत करेगा मदद- पीएम मोदी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और भूटान के युवाओं की आकांक्षाएं और लक्ष्य एक जैसे है। भारत ने 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य रखा है, जबकि भूटान ने 2034 तक उच्च आय वाला देश बनने का लक्ष्य रखा है। भूटान के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारत हर कदम पर आपके साथ खड़ा है।
#WATCH | Bhutan: Prime Minister Narendra Modi greets the people in Thimphu. pic.twitter.com/LBo3qTwXoK
— ANI (@ANI) March 22, 2024
दोनों देशों के बीच संबंध नई ऊंचाईयों पर- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और भूटान के बीच संबंध प्राचीन है, लेकिन आधुनिकता के दौरे में दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों पर हैं। जब मैं पहली बार 2014 में प्रधानमंत्री बना तो मेरी पहली विदेश यात्रा के रूप में भूटान जाना मेरे लिए स्वाभाविक था। 10 साल पहले भूटान द्वारा दी गए गर्मजोशी से स्वागत ने प्रधानमंत्री के रूप में मेरी कर्तव्य यात्रा की शुरुआत को यादगार बना दिया।
#WATCH | Bhutan: Prime Minister Narendra Modi says, "We collaborate and celebrate each other's successes. When India's mission Chandrayaan was successful, the people of Bhutan were as happy as the people of India were." pic.twitter.com/TvxkfZLbxN
— ANI (@ANI) March 22, 2024
भारत-भूटान एक साझा विरासत का हिस्सा- पीएम मोदी
थिम्पू में लोगों का अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और भूटान एक साझा विरासत का हिस्सा हैं। भारत भगवान बुद्ध का जन्मस्थान है। यह वह स्थान है जहां भगवान बुद्ध ने निर्वाण प्राप्त किया था। जबकि, भूटान वह स्थान है जिसने भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को अपनाया और संरक्षित किया इसने वज्रयान बौद्ध धर्म की परंपरा को जीवित रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सहयोग करते हैं और एक-दूसरे की सफलताओं का जश्न मनाते हैं। जब भारत का मिशन चंद्रयान सफल हुआ, तो भूटान के लोग भी उतने ही खुश थे जितने भारत के लोग थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान का सर्वोच्च सम्मान दिए जाने पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी को इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई। पीएम मोदी इस उच्च सम्मान से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नेता है। यह भारत और भूटान की दोस्ती को मजबूत करता है। दोनों देश संबंधों का जश्न मना रहा है।
Congratulate PM @narendramodi ji on being conferred the Order of the Druk Gyalpo, Bhutan’s highest civilian decoration, by His Majesty the King of Bhutan.
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) March 22, 2024
That PM Modi is the first foreign leader to be conferred this high distinction is a reflection both of his personal stature…