Gujarat: विसावदर में 18 साल से जीत दर्ज नहीं कर पाई भाजपा, इस बार फिर आप ने रोका; कडी सीट से करना पड़ा संतोष
गुजरात में दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को समाप्त हो गई। आप नेता गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट जीत ली है, जबकि भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने कडी सीट जीती है। भाजपा 18 साल बाद भी विसावदर सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई।

विस्तार
गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता मिली। आप नेता गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट पर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने कडी सीट पर अपना कब्जा बनाया। मतगणना सोमवार को पूरी हुई। विसावदर सीट पर भाजपा 2007 के बाद पहली बार जीत की उम्मीद कर रही थी। पार्टी अपने 18 साल के वनवास को तोड़ना चाहती थी।

ये भी पढ़ें: लुधियाना पश्चिम उपचुनाव जीती आप: संजीव अरोड़ा की जीत के बाद सवाल... केजरीवाल या सिसोदिया, काैन जाएगा राज्यसभा
विसावदर सीट पर आप ने भाजपा को 17,554 वोटों से हराया
आम आदमी पार्टी के पूर्व गुजरात अध्यक्ष इटालिया ने जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,554 मतों के अंतर से हराया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 21 राउंड की मतगणना के बाद इटैलिया को 75,942 वोट मिले, जबकि पटेल को 58,388 वोट मिले।
कडी सीट पर भाजपा ने कांग्रेस को 39,452 मतों से हराया
मेहसाणा जिले की कडी सीट पर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। भाजपा के राजेंद्र चावड़ा सभी 22 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के रमेश चावड़ा से 39,452 मतों के अंतर से विजयी हुए। राजेंद्र चावड़ा को 99,742 वोट मिले, जबकि पूर्व कांग्रेस विधायक रमेश चावड़ा को 60,290 वोट मिले।
19 जून को हुआ था मतदान
अधिकारियों ने बताया कि 19 जून को हुए उपचुनाव में कडी सीट पर 57.90 प्रतिशत और विसावदर निर्वाचन क्षेत्र में 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ था। उन्होंने बताया कि मतों की गिनती सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हुई और दोपहर करीब डेढ़ बजे समाप्त हुई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और आप ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे।
क्यों खाली पड़ी थी सीट
विसावदर सीट दिसंबर 2023 में तत्कालीन आप विधायक भूपेन्द्र भयानी के इस्तीफा देने और सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हो गई थी। वहीं भाजपा विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद 4 फरवरी से कडी विधानसभा सीट खाली थी। उपचुनाव में भाजपा ने राजेंद्र चावड़ा को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने रमेश चावड़ा को टिकट दिया था, जिन्होंने 2012 में सीट जीती थी, लेकिन 2017 में भाजपा के करसन सोलंकी से हार गए थे। विसावदर की तरह कडी में भी त्रिकोणीय मुकाबला था, जहां अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा था।
अब किनके पास कितनी सीटें?
182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में उपचुनाव परिणामों के बाद भाजपा के पास 162, कांग्रेस के पास 12 ,आप के पास पांच और समाजवादी पार्टी के पास एक सीट है, जबकि दो सीटें निर्दलीयों के पास हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.