सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BJP MLA's remarks on NCP (SP) leader triggers row, Pawar registers objection in phone call to CM

Politics: भाजपा विधायक के बयान से महाराष्ट्र में सियासी घमासान, शरद पवार ने सीएम फडणवीस को फोन कर जताई आपत्ति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 19 Sep 2025 05:07 PM IST
विज्ञापन
सार

Maharashtra Politics: यह विवाद ऐसे समय में हुआ है जब महाराष्ट्र में कई दलों के बीच राजनीतिक खींचतान अपने चरम पर है। एक ओर भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियां सत्ता में हैं। दूसरी ओर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमले कर रहे हैं। पाडलकर के बयान से राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है।

BJP MLA's remarks on NCP (SP) leader triggers row, Pawar registers objection in phone call to CM
शरद पवार, अध्यक्ष, एनसीपी-एसपी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र की सियासत में उस समय हलचल मच गई जब भाजपा के विधायक गोपीचंद पाडलकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयंत पाटिल और उनके माता-पिता को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस बयान के बाद विपक्षी खेमे में नाराजगी फैल गई। पार्टी प्रमुख शरद पवार ने खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन कर इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।
loader


यह भी पढ़ें - BJP Vs Congress: सैम पित्रोदा के बयान पर रार, भाजपा बोली- 26/11 हमले पर भारी पड़ा कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या है पूरा मामला?
यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब गोपीचंद पाडलकर ने हाल ही में सांगली जिले के जत विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए जयंत पाटिल और उनके माता-पिता को लेकर कथित तौर पर अपमानजनक बातें कही। जयंत पाटिल पश्चिमी महाराष्ट्र में सहकारिता आंदोलन के बड़े चेहरे माने जाते हैं और उनके पिता, स्व. राजाराम पाटिल, कांग्रेस के दिग्गज नेता और सहकारिता आंदोलन के प्रणेता रहे हैं। वहीं पाडलकर के इस बयान के बाद एनसीपी-एसपी कार्यकर्ताओं ने सांगली के ईश्वरपुर और ठाणे में जोरदार प्रदर्शन किए। इस कड़ी में ईश्वरपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की, वहीं ठाणे में कार्यकर्ताओं ने पाडलकर का पुतला जलाया। बता दें कि, इस प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने किया।

शरद पवार ने सीएम फडणवीस से की बात
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार जो इन दिनों कोल्हापुर दौरे पर हैं, उन्होंने सुबह सीएम फडणवीस से फोन पर बातचीत की। शरद पवार ने कहा, 'ऐसी टिप्पणियां महाराष्ट्र की संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं। यह राज्य हमेशा प्रगतिशील विचारों का समर्थन करता आया है। इस तरह की बातें बिल्कुल अस्वीकार्य हैं।' उन्होंने फडणवीस से इस मामले को गंभीरता से लेने और कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

सीएम फडणवीस की प्रतिक्रिया
इस मामले में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम फडणवीस ने भी पाडलकर के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा, 'पाडलकर युवा और आक्रामक नेता हैं। कई बार उन्हें यह समझ नहीं आता कि उनके शब्दों का असर कितना बड़ा हो सकता है। मैंने उनसे बात की है और संयम बरतने की सलाह दी है। शरद पवार जी ने भी सुबह मुझसे इस मुद्दे पर बात की थी। मैंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि मैं भी ऐसे बयानों को सही नहीं मानता।'

यह भी पढ़ें - Goa: समाजसेवी राम कंकोणकर की हत्या पर राजनीति गरमाई, विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री आवास तक निकाला मार्च

एनसीपी-शरद गुट का भाजपा पर हमला
ठाणे में हुए प्रदर्शन के दौरान विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह सिर्फ जयंत पाटिल का मामला नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति के स्तर का सवाल है। भाजपा को तुरंत पाडलकर के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अगर पार्टी ऐसा नहीं करती, तो यह माना जाएगा कि वह ऐसे गंदे बयान को बढ़ावा देती है।' पार्टी कार्यकर्ताओं ने पाडलकर को चुनौती दी कि वह ठाणे आकर कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed