सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Maharashtra ›   BJP Reaction on CM Mamata Banerjee and Opposition demand probe into Ajit Pawar's plane crash

विमान हादसे पर सियासत: विपक्ष ने की जांच की मांग, भाजपा ने दिया जबाव; कहा-ज्यादा टिप्पणी ना करें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: लव गौर Updated Thu, 29 Jan 2026 09:06 AM IST
विज्ञापन
सार

Ajit Pawar Plane Crash: विमान हादसे में अजित पवार के निधन पर सियासत चरम पर है। विपक्ष ने इसे हादसे पर कई तरह की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। जिस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए साफ कहा कि जांच करने में कोई दिक्कत नहीं है।

BJP Reaction on CM Mamata Banerjee and Opposition demand probe into Ajit Pawar's plane crash
विमान हादसे में अजित पवार का निधन - फोटो : ANI Photos
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक तरफ जहां विमान हादसे में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर पूरा राज्य शोक की लहर में डूबा है तो दूसरी तरफ इस घटना को लेकर सियासत भी तेज हो चुकी है। कई विपक्ष के नेताओं ने विमान हादसे पर आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला सहित आप सांसद संजय सिंह, पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ममता के सुर से सुर मिलाए हैं।
Trending Videos


अब ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा, 'यह हादसा दुखद है। यह देश के लिए बड़ा नुकसान है, इसलिए यह चिंता की बात है। इसकी जांच करने में कोई दिक्कत नहीं है। हमें इस हादसे पर अधिक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन

'..इतने निचले स्तर पर उतर आईं', ममता पर फडणवीस
ममता बनर्जी के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'यह बहुत दुखद है। वरिष्ठ नेता शरद पवार ने खुद बहुत स्पष्ट तौर पर कहा है कि एक हादसा हुआ और दुखद मौत हुई है इस पर राजनीति न की जाए। मुझे बहुत दुख है कि हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां किसी की मौत पर भी इस प्रकार की गंदी और ओछी राजनीति की जा रही है। मुझे बहुत दुख है कि ममता दीदी राजनीति में इतने निचले स्तर पर उतर आई हैं; यह बहुत गलत है। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। महाराष्ट्र के एक बहुत ही लाडले नेता के निधन पर राजनीति करना बहुत गलत है।'

ये भी पढ़ें: बारामती में आखिर हुआ क्या?: टेकऑफ के 40 मिनट बाद खाक हो गई फ्लाइट, अजित पवार के विमान हादसे पर 10 बड़ी बातें

राजनीतिक बात करना दुर्भाग्यपूर्ण: शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विमान दुर्घटना में पर कहा कि मुझे जब दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बारे में पता चला मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। दिलदार, स्पष्टवक्ता, काम करने वाला हमारा सहयोगी हमारे बीच नहीं रहा। हम एक टीम की तरह काम कर रहे थे। इस घटना पर कोई राजनीतिक बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

शिवसेना नेता की दो टूक
वहीं शिवसेना नेता शाइना एनसी ने ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि किसी की मौत पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। इसकी तहकीकात जरूर होनी चाहिए, लेकिन इस पर जो उन्होंने षड्यंत्र रचाया, यह उनकी नीची स्तर की राजनीति है। पूरा प्रदेश अजित दादा को श्रद्धांजलि दे रहा है।

हरीश रावत ने की जांच की मांग
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अजित पवार के निधन पर कहा, "बहुत दुखद घटना है...ये दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई ये जांच में ही पता चलेगा। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। कुछ सवाल उठे हैं। इस तरह की दुर्घटनाओं की गहन जांच होनी चाहिए, जिससे आगे ऐसे हादसे न हों। ममता बनर्जी बहुत जिम्मेदार नेता हैं, गहराई से छानबीन आवश्यक है।'

ये भी पढ़ें: अजित पवार के परिवार में कौन?: दादी कद्दावर नेता, पिता फिल्म निर्माता के सहयोगी रहे, पत्नी इस नामी परिवार से

आपको बता दें कि बुधवार (28 जनवरी) को मुंबई से बारामती विमान में सवार होकर जा रहे अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया। हादसा सुबह 8.45 बजे हुआ। जहां लैडिंग से पहले विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में डिप्टी सीएम पवार और अन्य चार लोगों की जान चली गई। 

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed