सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BMC Election 2026 Shiv Sena UBT and MNS have released joint manifesto For Mumbai Know mega promises

BMC Polls: ₹10 में नाश्ता, महिलाओं को हर माह ₹1500; मुंबई के लिए ठाकरे बंधुओं की बड़ी योजना, घोषणापत्र जल्द...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: लव गौर Updated Fri, 02 Jan 2026 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार

BMC Poll 2026: बीएमसी चुनाव के तहत मुंबई के लिए ठाकरे बंधुओं ने अपनी योजनाओं को बताया है। हालांकि पूरा घोषणा पत्र दो से तीन दिन में आएगा, लेकिन इससे पहले शिवसेना भवन में आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे ने गठबंधन के प्रमुख वादों को साझा किया। 

BMC Election 2026 Shiv Sena UBT and MNS have released  joint manifesto For Mumbai Know mega promises
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ (फाइल फोटो) - फोटो : manifesto
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टियां इन दिनों आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर सक्रिय हैं। इस बीच विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद शिवसेना उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक साथ मिलकर चुनावी मैदान हैं। ऐसे में शुक्रवार (02 जनवरी) को शिवसेना यूबीटी और मनसे ने घोषणा पत्र की बड़ी योजनाओं को साझा किया।
Trending Videos


मुंबई नगर निगम की 227 सीटों के लिए गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। इस बीच गठबंधन की ओर से अपने घोषणा पत्र की बड़ी बातें भी साझा कर दी गई है। विधायक आदित्य ठाकरे और एमएनएस नेता अमित ठाकरे ने दादर स्थित शिवसेना भवन में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मुंबई के लिए अपना मेगा प्लान साझा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


15 जनवरी को होने वाले मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए शिवसेना (यूबीटी)-एमएनएस गठबंधन के प्रमुख वादों में किफायती आवास, घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिलाओं के लिए 'स्वाभिमान निधि', स्वास्थ्य, सार्वजनिक परिवहन और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का वादा किया। आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे ने गठबंधन के उम्मीदवारों के सामने एक प्रस्तुति दी, जिसमें चुनाव के दौरान किए जाने वाले प्रमुख वादों का विस्तृत विवरण था। हालांकि आदित्य ठाकरे ने कहा कि आने वाले दो-तीन दिनों में विस्तृत घोषणापत्र जारी किया जाएगा।

10 रुपये में नाश्ता और महिलाओं को 1500 रुपए
ठाकरे परिवार के चचेरे भाइयों ने कहा कि घरेलू सहायिकाओं को मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना की तर्ज पर 'स्वाभिमान निधि' के रूप में 1500 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा, जो 21-65 आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को इसी तरह की राशि प्रदान करता है। दोनों नेताओं ने यह भी घोषणा की है कि उनकी दादी मीनाताई ठाकरे के नाम पर 'मां साहब' रसोईघर स्थापित किए जाएंगे, जहां 10 रुपये में नाश्ता और दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना 'शिव भोजन थाली' की तर्ज पर है।

आदित्य ठाकरे ने कहा, "हम मुंबई की 'मुंबई पहचान' की रक्षा के लिए खड़े हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह मराठी मानुष के पास ही रहे।" वर्ली के विधायक ने आगे कहा कि सत्ता में आने के बाद गठबंधन मराठी लोगों को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए काम करेगा। उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा 700 वर्ग फुट तक के मकानों पर संपत्ति कर माफ कर दिया जाएगा और पार्किंग नियमों में भी बदलाव किया जाएगा ताकि पुनर्विकसित इमारतों में प्रत्येक फ्लैट को एक पार्किंग स्लॉट मिल सके।

BEST बसों का न्यूनतम किराया घटाकर किया जाएगा 5 रुपये
शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने कहा कि सत्ताधारी दल नगर निगम द्वारा संचालित बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट उपक्रम (बीईएसटी) सहित सार्वजनिक परिवहन बुनियादी ढांचे को कमजोर करके मुंबई को "खत्म" करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद गठबंधन न्यूनतम किराया घटाकर 5 रुपये कर देगा, जो वर्तमान में बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है, और साथ ही नई बसें और नए रूट भी शुरू करेगा।

ये भी पढ़ें: Maharashtra: बीएमसी चुनाव से पहले संजय राउत का भाजपा पर आरोप, कहा- मराठी महापौर न बनने देना भाजपा की साजिश

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने कहा कि नगर निगम द्वारा संचालित अस्पतालों में पांच नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे, जबकि इन सुविधाओं के निजीकरण के किसी भी प्रयास को विफल कर दिया जाएगा। अमित ठाकरे ने कहा कि शहर में एक कैंसर अस्पताल स्थापित किया जाएगा। एमएनएस नेता ने कहा कि बेहतर और त्वरित उपचार सुनिश्चित करने के लिए कैंसर का शुरुआती चरणों में पता लगाना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें: Civic Polls: निकाय चुनाव में भाजपा ने बदली रणनीति, मुस्लिम प्रत्याशियों पर दांव; यहां उतारे चार प्रत्याशी

शिक्षा के क्षेत्र में आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीएमसी द्वारा संचालित 'मुंबई पब्लिक स्कूलों' में जूनियर किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 12 तक की कक्षाएं होंगी। अमित ठाकरे ने कहा कि कामकाजी माता-पिता के बच्चों की देखभाल के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में क्रेच स्थापित किए जाएंगे, वहीं शिवसेना (यूबीटी) नेता ने बताया कि पालतू पशु पार्क, क्लीनिक और पालतू पशु एम्बुलेंस स्थापित किए जाएंगे। वहीं गिग वर्कर्स को ई-बाइक खरीदने के लिए 25,000 रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed