{"_id":"6953f38e4039d5834e07066e","slug":"bmc-election-congress-vba-alliance-candidates-shortage-mumbai-prakash-ambedkar-mns-shiv-sena-meet-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"BMC Election: निगम चुनाव से पहले कांग्रेस गठबंधन पर संकट, सहयोगी वीबीए को 20 सीटों पर उम्मीदवार नहीं मिले","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BMC Election: निगम चुनाव से पहले कांग्रेस गठबंधन पर संकट, सहयोगी वीबीए को 20 सीटों पर उम्मीदवार नहीं मिले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: अमन तिवारी
Updated Tue, 30 Dec 2025 09:19 PM IST
विज्ञापन
सार
मुंबई नगर निगम चुनावों से पहले कांग्रेस और वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) का गठबंधन संकट में है। मामले में गठबंधन के तहत मिली 62 सीटों में से 20 पर वीबीए के पास उम्मीदवार ही नहीं हैं। नामांकन की समय सीमा समाप्त होने से ठीक पहले हुए इस खुलासे ने कांग्रेस की चुनावी रणनीति की पोल खोल दी है।
बीएमसी चुनाव
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए कांग्रेस और वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के बीच बहुचर्चित गठबंधन को जमीनी हकीकत का सामना करना पड़ा है। प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वीबीए के पास उसे आवंटित 62 सीटों में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं हैं। 15 जनवरी को होने वाले चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा मंगलवार को खत्म होने वाला है।
ये भी पढ़े: Maharashtra Civic Polls: नागपुर में शरद पवार के दल का कांग्रेस से गठबंधन नहीं, NCP बोली- वे गठबंधन नहीं चाहते
चुनावी रणनीति पर उठे सवाल
वीबीए के इस खुलासे के बाद कांग्रेस को अपनी चुनावी रणनीति पर फिर से काम करना पड़ सकता है। 227 सदस्यीय बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के लिए रविवार को कांग्रेस और वीबीए के बीच 143-62 सीटों के बंटवारे की घोषणा की गई थी। इसके अलावा राष्ट्रीय समाज पक्ष और आरपीआई (गवई) गुट को कुछ सीटे देने का निर्णय लिया गया था।
क्या बोले कांग्रेस नेता?
एक कांग्रेस नेता ने बताया कि वीबीए ने कांग्रेस को सूचित किया है कि उनके पास 20 सीटों पर उम्मीदवार नहीं हैं और उन्होंने वे सीटें वापस कर दी हैं। इस घटनाक्रम पर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें 20 चुनाव क्षेत्रों में कांग्रेस के मतदाताओं के प्रति सहानुभूति है।बता दें कि वीबीए का मुंबई और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में दलित मतदाताओं के बीच प्रभाव माना जाता है। डॉ. बी. आर. अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाला यह दल मुख्य रूप से नवबौद्ध मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ रखता है।
राज ठाकरे ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार शाम को अपने सहयोगी और चचेरे भाई, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। यह बैठक अगले माह होने वाले नागरिक निकाय चुनावों के लिए नामांकन पत्र जमा करने की समय सीमा समाप्त होने के ठीक बाद हुई। राज ठाकरे ने बांद्रा स्थित उद्धव ठाकरे के निवास 'मातोश्री' में उनसे भेंट मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात को सीट बंटवारे में आखिरी मिनट की छोटी-मोटी दिक्कतों को सुलझाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
बता दे कि 227 सदस्यों वाले बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) सहित 29 नागरिक निकायों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतों की गणना अगले दिन की जाएगी। मंगलवार नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन था। एमएनएस और शिवसेना (यूबीटी) मुंबई और कई अन्य नगरों में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। मुंबई में, दोनों दलों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के साथ गठबंधन किया है।
ये भी पढ़े: BMC Elections: मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए साथ आए कांग्रेस-वीबीए, 70 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी
क्या है सीटों का समीकरण?
हालांकि अभी भी यह साफ नहीं है कि दोनों पार्टियां बीएमसी में कितने स्थानों पर चुनाव लड़ रही हैं, सूत्रों के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) 150 से ज्यादा जगहों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। वहीं, 11 जगहों पर शरद पवार के नेतृत्व वाली (एनसीपी) को दिए गए हैं, जबकि बाकी सीटे एमएनएस को मिलेंगी। गौरतलब है कि शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस ने पिछले सप्ताह ही मुंबई निकाय चुनावों के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी। दूसरी ओर, सत्ताधारी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना बीएमसी चुनावों में क्रमशः 137 और 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
ये भी पढ़े: Maharashtra Civic Polls: नागपुर में शरद पवार के दल का कांग्रेस से गठबंधन नहीं, NCP बोली- वे गठबंधन नहीं चाहते
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनावी रणनीति पर उठे सवाल
वीबीए के इस खुलासे के बाद कांग्रेस को अपनी चुनावी रणनीति पर फिर से काम करना पड़ सकता है। 227 सदस्यीय बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के लिए रविवार को कांग्रेस और वीबीए के बीच 143-62 सीटों के बंटवारे की घोषणा की गई थी। इसके अलावा राष्ट्रीय समाज पक्ष और आरपीआई (गवई) गुट को कुछ सीटे देने का निर्णय लिया गया था।
क्या बोले कांग्रेस नेता?
एक कांग्रेस नेता ने बताया कि वीबीए ने कांग्रेस को सूचित किया है कि उनके पास 20 सीटों पर उम्मीदवार नहीं हैं और उन्होंने वे सीटें वापस कर दी हैं। इस घटनाक्रम पर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें 20 चुनाव क्षेत्रों में कांग्रेस के मतदाताओं के प्रति सहानुभूति है।बता दें कि वीबीए का मुंबई और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में दलित मतदाताओं के बीच प्रभाव माना जाता है। डॉ. बी. आर. अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाला यह दल मुख्य रूप से नवबौद्ध मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ रखता है।
राज ठाकरे ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार शाम को अपने सहयोगी और चचेरे भाई, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। यह बैठक अगले माह होने वाले नागरिक निकाय चुनावों के लिए नामांकन पत्र जमा करने की समय सीमा समाप्त होने के ठीक बाद हुई। राज ठाकरे ने बांद्रा स्थित उद्धव ठाकरे के निवास 'मातोश्री' में उनसे भेंट मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात को सीट बंटवारे में आखिरी मिनट की छोटी-मोटी दिक्कतों को सुलझाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
बता दे कि 227 सदस्यों वाले बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) सहित 29 नागरिक निकायों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतों की गणना अगले दिन की जाएगी। मंगलवार नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन था। एमएनएस और शिवसेना (यूबीटी) मुंबई और कई अन्य नगरों में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। मुंबई में, दोनों दलों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के साथ गठबंधन किया है।
ये भी पढ़े: BMC Elections: मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए साथ आए कांग्रेस-वीबीए, 70 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी
क्या है सीटों का समीकरण?
हालांकि अभी भी यह साफ नहीं है कि दोनों पार्टियां बीएमसी में कितने स्थानों पर चुनाव लड़ रही हैं, सूत्रों के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) 150 से ज्यादा जगहों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। वहीं, 11 जगहों पर शरद पवार के नेतृत्व वाली (एनसीपी) को दिए गए हैं, जबकि बाकी सीटे एमएनएस को मिलेंगी। गौरतलब है कि शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस ने पिछले सप्ताह ही मुंबई निकाय चुनावों के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी। दूसरी ओर, सत्ताधारी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना बीएमसी चुनावों में क्रमशः 137 और 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
अन्य वीडियो-