{"_id":"6915b9ea49ea13edf4039fc7","slug":"bomb-threats-escalated-rumour-on-air-india-toronto-delhi-flight-lands-safely-national-capital-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bomb Threat: दिल्ली धमाके के बाद बढ़ा धमकियों का सिलसिला, अब एअर इंडिया की टोरंटो-दिल्ली उड़ान में बम की अफवाह","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bomb Threat: दिल्ली धमाके के बाद बढ़ा धमकियों का सिलसिला, अब एअर इंडिया की टोरंटो-दिल्ली उड़ान में बम की अफवाह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Thu, 13 Nov 2025 04:28 PM IST
सार
Bomb Threat In Toronto-Delhi Flight: दिल्ली धमाके के बाद एअर इंडिया की टोरंटो-दिल्ली फ्लाइट को बम धमकी मिली, जिसे बाद में नॉन-स्पेसिफिक घोषित किया गया। उड़ान को सुरक्षित उतारा गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की पूरी जांच की।
विज्ञापन
एअर इंडिया
- फोटो : एअर इंडिया
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली धमाके के बाद से ही पूरे देश की एजेंसिया अलर्ट पर हैं। इसके बावजूद पिछले दो दिनों से लगातार एयरपोर्ट से लेकर कई उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही हैं। इसी बीच आज भी कनाडा के टोरंटो से दिल्ली आ रही उड़ान को बम की धमकी मिली। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी यानी दिल्ली में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। विमान में मौजूद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहीं।
सुबह दिल्ली पुलिस को फ्लाइट एआई-188 से जुड़ा बम धमकी संदेश प्राप्त हुआ। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी का गठन किया गया। जांच के बाद धमकी को “नॉन-स्पेसिफिक” यानी अपुष्ट श्रेणी में रखा गया। हालांकि, सुरक्षा कारणों से विमान की गहन जांच की गई।
एअर इंडिया का बयान
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट के दौरान सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि क्रू मेंबर ने सभी तय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। विमान ने दोपहर करीब 3:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।
ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से हड़कंप, चेन्नई-गोवा में भी अलर्ट; जांच में निकली झूठी जानकारी
यात्रियों की सुरक्षा और जांच
एयरलाइन ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिए गए। बोइंग 777 विमान को जांच के लिए अलग स्थान पर पार्क किया गया। एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी तलाशी प्रक्रिया पूरी की। उड़ान की अवधि लगभग 15 घंटे रही।
राजधानी में बढ़ी सतर्कता
राष्ट्रीय राजधानी में 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 13 लोगों की मौत के बाद सभी एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी उड़ानों में अनिवार्य द्वितीयक जांच लागू की गई है। सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को हालिया हमले की पृष्ठभूमि में गंभीरता से देख रही हैं।
तीन एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
बुधवार को कुछ अराजक तत्वों ने दिल्ली एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी। इस मेल में गोवा और चेन्नई एयरपोर्ट में भी बम लगाने की सूचना मिली थी। इसके बाद सभी एजेंसियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। इसमें पता चला कि ये जानकारी पूरी तरह से फर्जी थी। वहीं, इस घटना के कुछ देर पहले ही वाराणसी की उड़ान में भी बम लगाने की सूचना मिली थी। हालांकि जांच के बाद पता चला कि ये जानकारी भी महज एक अफवाह थी।
Trending Videos
सुबह दिल्ली पुलिस को फ्लाइट एआई-188 से जुड़ा बम धमकी संदेश प्राप्त हुआ। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी का गठन किया गया। जांच के बाद धमकी को “नॉन-स्पेसिफिक” यानी अपुष्ट श्रेणी में रखा गया। हालांकि, सुरक्षा कारणों से विमान की गहन जांच की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एअर इंडिया का बयान
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट के दौरान सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि क्रू मेंबर ने सभी तय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। विमान ने दोपहर करीब 3:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।
ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से हड़कंप, चेन्नई-गोवा में भी अलर्ट; जांच में निकली झूठी जानकारी
यात्रियों की सुरक्षा और जांच
एयरलाइन ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिए गए। बोइंग 777 विमान को जांच के लिए अलग स्थान पर पार्क किया गया। एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी तलाशी प्रक्रिया पूरी की। उड़ान की अवधि लगभग 15 घंटे रही।
राजधानी में बढ़ी सतर्कता
राष्ट्रीय राजधानी में 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 13 लोगों की मौत के बाद सभी एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी उड़ानों में अनिवार्य द्वितीयक जांच लागू की गई है। सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को हालिया हमले की पृष्ठभूमि में गंभीरता से देख रही हैं।
तीन एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
बुधवार को कुछ अराजक तत्वों ने दिल्ली एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी। इस मेल में गोवा और चेन्नई एयरपोर्ट में भी बम लगाने की सूचना मिली थी। इसके बाद सभी एजेंसियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। इसमें पता चला कि ये जानकारी पूरी तरह से फर्जी थी। वहीं, इस घटना के कुछ देर पहले ही वाराणसी की उड़ान में भी बम लगाने की सूचना मिली थी। हालांकि जांच के बाद पता चला कि ये जानकारी भी महज एक अफवाह थी।