सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bomb Threats escalated rumour on Air India Toronto-Delhi flight lands safely national capital

Bomb Threat: दिल्ली धमाके के बाद बढ़ा धमकियों का सिलसिला, अब एअर इंडिया की टोरंटो-दिल्ली उड़ान में बम की अफवाह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Thu, 13 Nov 2025 04:28 PM IST
सार

Bomb Threat In Toronto-Delhi Flight: दिल्ली धमाके के बाद एअर इंडिया की टोरंटो-दिल्ली फ्लाइट को बम धमकी मिली, जिसे बाद में नॉन-स्पेसिफिक घोषित किया गया। उड़ान को सुरक्षित उतारा गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की पूरी जांच की।

विज्ञापन
Bomb Threats escalated rumour on Air India Toronto-Delhi flight  lands safely national capital
एअर इंडिया - फोटो : एअर इंडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली धमाके के बाद से ही पूरे देश की एजेंसिया अलर्ट पर हैं। इसके बावजूद पिछले दो दिनों से लगातार एयरपोर्ट से लेकर कई उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही हैं। इसी बीच आज भी कनाडा के टोरंटो से दिल्ली आ रही उड़ान को बम की धमकी मिली। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी यानी दिल्ली में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। विमान में मौजूद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहीं।
Trending Videos


सुबह दिल्ली पुलिस को फ्लाइट एआई-188 से जुड़ा बम धमकी संदेश प्राप्त हुआ। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी का गठन किया गया। जांच के बाद धमकी को “नॉन-स्पेसिफिक” यानी अपुष्ट श्रेणी में रखा गया। हालांकि, सुरक्षा कारणों से विमान की गहन जांच की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


एअर इंडिया का बयान
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट के दौरान सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि क्रू मेंबर ने सभी तय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। विमान ने दोपहर करीब 3:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।

ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से हड़कंप, चेन्नई-गोवा में भी अलर्ट; जांच में निकली झूठी जानकारी

यात्रियों की सुरक्षा और जांच
एयरलाइन ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिए गए। बोइंग 777 विमान को जांच के लिए अलग स्थान पर पार्क किया गया। एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी तलाशी प्रक्रिया पूरी की। उड़ान की अवधि लगभग 15 घंटे रही।

राजधानी में बढ़ी सतर्कता
राष्ट्रीय राजधानी में 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 13 लोगों की मौत के बाद सभी एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी उड़ानों में अनिवार्य द्वितीयक जांच लागू की गई है। सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को हालिया हमले की पृष्ठभूमि में गंभीरता से देख रही हैं।

तीन एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
बुधवार को कुछ अराजक तत्वों ने दिल्ली एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी। इस मेल में गोवा और चेन्नई एयरपोर्ट में भी बम लगाने की सूचना मिली थी। इसके बाद सभी एजेंसियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। इसमें पता चला कि ये जानकारी पूरी तरह से फर्जी थी। वहीं, इस घटना के कुछ देर पहले ही वाराणसी की उड़ान में भी बम लगाने की सूचना मिली थी। हालांकि जांच के बाद पता चला कि ये जानकारी भी महज एक अफवाह थी।  
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed