सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   CM Conrad K. Sangma says dialogue important for lasting peace on Assam-Meghalaya border

Assam-Meghalaya Tension: सीएम संगमा बोले- सीमावर्ती इलाके नियंत्रण में, स्थायी शांति के लिए संवाद महत्वपूर्ण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिलांग Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Tue, 26 Aug 2025 11:34 PM IST
सार

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने कहा है कि असम-मेघालय सीमा पर हालात फिलहाल काबू में हैं, लेकिन पुराने विवादों की वजह से कभी-कभी छोटी-मोटी घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद काफी पुराना और जटिल है। यह विवाद 1969 के असम पुनर्गठन कानून से जुड़ा है और करीब 885 किलोमीटर लंबी सीमा पर 12 जगहों को लेकर मतभेद है।

विज्ञापन
CM Conrad K. Sangma says dialogue important for lasting peace on Assam-Meghalaya border
कॉनराड के. संगमा, सीएम, मेघालय - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेघायल के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने मंगलवार को कहा कि असम से सटे सीमावर्ती इलाकों में स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि उन्होंने आगाह भी किया कि लंबे समय से चले आ रहे विवादों के कारण छिटपुट घटनाएं संभव हैं। 

Trending Videos


सीएम संगमा ने तनाव को एक जटिल मुद्दा बताया, जिसका इतिहास गहरा रहा है। उन्होंने कहा कि कभी-कभार टकराव होता है, लेकिन सरकार जनता के समर्थन से कुछ हद तक तनाव कम करने में कामयाब रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Bombay High Court: मुंबई की तटीय जमीन पर विवाद खत्म, बॉम्बे हाईकोर्ट से PIL खारिज; अदाणी समूह को हरी झंडी

1969 के असम पुनर्गठन से जुड़ा है सीमा विवाद 
असम और मेघालय के बीच विवाद 1969 के असम पुनर्गठन (मेघालय) अधिनियम से जुड़ा है। इसमें 884.9 किलोमीटर लंबी सीमा पर 12 विवादित क्षेत्र शामिल हैं। संगमा ने संवाददाताओं से कहा, दोनों राज्यों की सरकारों ने बातचीत के जरिये इन विवादों को सुलझाने के लिए कदम उठाए हैं। 2022 में, असम और मेघालय ने छह विवादित क्षेत्रों के सीमांकन के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए, जो शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

शेष छह मतभेदों को दूर करने के लिए समितियां गठित 
सीएम संगमा ने कहा कि हाहिम जैसे स्थानों पर सीमा स्तंभों की स्थापना इन समझौतों के कार्यान्वयन का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि शेष छह मतभेदों को दूर करने के लिए क्षेत्रीय समितियों का गठन किया गया है, जिनका उद्देश्य स्थानीय समुदायों को शामिल करना और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधानों की पहचान करना है। मुख्यमंत्री ने कहा, 'ये समितियां यह सुनिश्चित करेंगी कि बातचीत जारी रहे और विवादों का व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से समाधान किया जाए।'

ये भी पढ़ें: Centre: अब धनतेरस नहीं 23 सितंबर को ही मनाया जाएगा आयुर्वेद दिवस, आयुष मंत्रालय ने कहा- यह ऐतिहासिक बदलाव

असम में चुनाव के कारण इस समय तनाव कुछ कम
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि असम में चुनाव होने के कारण इस समय तनाव कुछ कम है और उनकी सरकार चाहती है कि इस मौके का इस्तेमाल करके लंबे समय के लिए शांति कायम की जाए। उन्होंने कहा, 'यह मामला आसान नहीं है, लेकिन हम सही तरीके से और लोगों को शामिल करके आगे बढ़ना चाहते हैं। हमारा मकसद है कि सीमा पर रहने वाले लोग बिना डर के शांति से जिंदगी बिता सकें।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed