Mumbai: मुंबई में मानसून से पहले सड़क निर्माण की रफ्तार में तेजी, शेलार बोले- 31 मई तक पूरा होगा काम
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में सड़क निर्माण कार्य को लेकर बढ़ती समस्या के बीच एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत राज्य सरकार ने आज बीएमसी को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने और 31 मई तक सड़क निर्माण का काम पूरा करने का निर्देश दिया है।

विस्तार
मुंबई में सड़क निर्माण कार्य के चलते यातायात की समस्या लगातार सामने आती रही है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में सड़क निर्माण कार्य को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। इकते तहत राज्य सरकार ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को मुंबई के उपनगरीय में 31 मई तक सड़क निर्माण का काम पूरा करने का निर्देश दिया है। मामले में जानकारी देते हुए मंत्री और मुंबई के उपनगरीय जिले के संरक्षक मंत्री आशीष शेलार उन्होने बीएमसी को अगले 15 दिनों में सड़क निर्माण की स्थिति पर एक रिपोर्ट पेश करने को कहा है। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि मानसून के मौसम तक कोई नया सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाए।

ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi: 'ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश किया, लेकिन हमें...,' बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच बोले राहुल
शेलान ने किया पश्चिम बांद्र का दौरा
सड़क निर्माण कार्य को लेकर बढ़ती समस्या के बीच आज शेलार ने बांद्रा पश्चिम का दौरा किया। साथ ही चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त नगर आयुक्त अभिजीत बांगर और बीएमसी के अन्य अधिकारी भी थे।
ये भी पढ़ें:- Supreme Court: बीमा पॉलिसी के तहत मुआवजे पर दोबार करें फैसला, इस मामले में NCDRC को मिला 'सुप्रीम' निर्देश
बांद्रा में सड़क निर्माण कार्य एक चुनौती
गौरतलब है कि वर्तमान में बांद्रा खार और सांताक्रूज़ (पश्चिम) के 74 सड़कों पर सीमेंट कंक्रीटिंग का काम चल रहा है। इसको लेकर लोगों को यातायात को लेकर कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसपर शेलार ने अधिकारियों से कहा कि वे 31 मई तक सभी प्रमुख सड़कों को पूरा करें और मानसून से पहले सड़कों को इस्तेमाल के लायक बनाएं। साथ ही शेलार ने यह भी कहा कि सड़कों की खुदाई का कोई नया काम अब शुरू नहीं किया जाएगा और सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए एक स्पष्ट योजना बनाई जाएगी।