{"_id":"695bafe537e1208f810d95a5","slug":"congress-bjp-workers-clash-in-front-of-minister-over-railway-bridge-foundation-stone-laying-ceremony-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Congress Vs BJP: रेलवे ब्रिज के शिलान्यास पर सियासी संग्राम, मंत्री के सामने भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Congress Vs BJP: रेलवे ब्रिज के शिलान्यास पर सियासी संग्राम, मंत्री के सामने भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Mon, 05 Jan 2026 06:04 PM IST
विज्ञापन
सार
Congress-BJP Workers Clash: रेलवे ओवरब्रिज के शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हो गई। बैनरों में मंत्री और सांसद के नाम न होने से शुरू हुआ विवाद कुर्सियां उछलने तक पहुंच गया।
भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन
विस्तार
रेलवे ओवरब्रिज के शिलान्यास कार्यक्रम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। यह पूरा घटनाक्रम केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना की मौजूदगी में हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियां उछलने लगीं और पुलिस को हालात संभालने के लिए बीच में आना पड़ा।
Trending Videos
सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल पर लगे बैनरों में जिला प्रभारी मंत्री शिवराज तंगड़गी और कोप्पल के सांसद राजशेखर हितनाल के नाम नहीं थे। इसी बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई। केंद्रीय मंत्री के पहुंचते ही इस मुद्दे पर बहस तेज हो गई और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैनर से शुरू हुआ टकराव
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जानबूझकर राज्य सरकार के मंत्री और स्थानीय सांसद के नाम हटाए गए। इसे अपमान बताते हुए उन्होंने विरोध शुरू किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका जवाब दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
ये भी पढ़ें- अजमेर शरीफ दरगाह पर पीएम मोदी को चादर चढ़ाने से नहीं रोक सकते, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
पुलिस ने संभाला मोर्चा
हालात तब और बिगड़े, जब मंच के पास कुर्सियां फेंकी जाने लगीं। पुलिसकर्मियों को आगे बढ़कर भीड़ को काबू में करना पड़ा। कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पूरी तरह अव्यवस्थित हो गया। पुलिस को दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग कर हालात शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मंत्री के बयान से और बढ़ा तनाव
सूत्रों के अनुसार, हंगामे के दौरान केंद्रीय मंत्री सोमन्ना ने कथित तौर पर कांग्रेस समर्थकों के लिए “पतालम” शब्द का इस्तेमाल किया। इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और ज्यादा नाराज हो गए और विरोध तेज हो गया। हालांकि, इसके बावजूद मंत्री ने शिलान्यास की औपचारिक रस्म पूरी की और कुछ देर बाद वहां से रवाना हो गए।
परियोजना की अहमियत
अधिकारियों के मुताबिक, प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज बनने से अंजनाद्री बेट्टा और हुलिगेम्मा मंदिर तक पहुंच आसान होगी। इससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। लेकिन शिलान्यास कार्यक्रम में हुआ सियासी हंगामा इस विकास परियोजना पर भारी पड़ता दिखा।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन