Politics: 'जब वे जेल में CM रह सकते हैं, तो बाहर...', केजरीवाल के इस्तीफे के एलान पर बोले अधीर रंजन चौधरी
Politics: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के एलान पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, यह उनकी इच्छा है। अगर वे जेल में भी मुख्यमंत्री रह सकते हैं, तो बाहर भी रह सकते हैं। और भी मु्द्दे हैं, जिन ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
विस्तार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के एलान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को लगता है कि इस धोखे से समस्या का समाधान होगा, तो यह समाधान नहीं बल्कि समाधान का एक विकल्प है और उससे ज्यादा यह मुश्किलें पैदा करेगा। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी कल जिस तरह के हथकंडे चल रहीं थी, उसे बखूबी जानते हैं।
केजरीवाल ने हाल ही में एलान किया था कि वे दो दिनों के भीतर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे। इस चौधरी ने कहा, यह उनकी इच्छा है। अगर वे जेल में भी मुख्यमंत्री रह सकते हैं, तो बाहर भी रह सकते हैं। और भी मु्द्दे हैं, जिन ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि राजनीति में आने वाले समय में गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना जरूरी है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली। कोर्ट ने उन्हें कुछ जरूरी शर्तों के साथ जमानत दी है। जमानत मिलने के बाद कल केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आए। जिसके बाद वह पंत्नी सुनीता केजरीवाल संग कनॉट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान दोपहर पहुंचे और वहां दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह भी सीएम के साथ थे।#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal's 'I am going to resign from the CM position after 2 days', Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury says, "It is his will, if he can be the CM in the jail, he can remain the CM outside as well. Maybe, there are other matters that are more… pic.twitter.com/dYS8g04SpT
— ANI (@ANI) September 15, 2024
केजरीवाल ने 156 दिन काटी जेल
अरविंद केजरीवाल को सिविल लाइंस स्थित उनके आवास से 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। 10 दिन की पूछताछ के बाद एक अप्रैल को उनको तिहाड़ जेल भेज दिया गया। बाद में जेल में ही 26 जून को सीबीआई ने इसी मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया। करीब 51 दिन बाद 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिन के लिए अंतरिम बेल दी थी। मकसद लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने का था। दो जून को केजरीवाल ने सरेंडर कर दिया था। ईडी की गिरफ्तारी के बाद से सीधे अगर शुक्रवार 13 सितंबर को केजरीवाल की रिहाई हो रही होती तो उनको 177 दिन में काटने पड़ते, लेकिन 21 दिन की रिहाई को कम करने से जेल में रहने वाले दिनों की संख्या 156 दिन बैठती है।