{"_id":"6580789e491e056b760dcc46","slug":"covid-19-cases-in-india-kerala-tops-list-of-most-infection-active-cases-as-death-reported-news-and-updates-2023-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"COVID-19: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 127 नए केस, अकेले केरल में 111 मामले; जर्मन चांसलर भी कोरोना संक्रमित","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
COVID-19: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 127 नए केस, अकेले केरल में 111 मामले; जर्मन चांसलर भी कोरोना संक्रमित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 18 Dec 2023 10:30 PM IST
सार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस दक्षिणी राज्य में तीन साल पहले शुरू हुई कोरोना महामारी से अब तक कुल 72,053 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
विज्ञापन
सिविल अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल देता व्यक्ति।
विज्ञापन
विस्तार
दुनिया के अलग-अलग देशों के साथ भारत में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 127 नए मामले दर्ज हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 111 केस अकेले केरल से आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की जान भी गई है। इसी के साथ राज्य में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा अब 1634 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस दक्षिणी राज्य में तीन साल पहले शुरू हुई कोरोना महामारी से अब तक कुल 72,053 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बीते एक दिन में देश में कोरोना के 115 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस बीच जर्मनी में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। चांसलर ओलाफ स्कोल्ज की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बुधवार को मंडाविया करेंगे बैठक
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया 20 दिसंबर को एक अहम बैठक करेंगे। इसमें वे स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों को परखेंगे और कुछ राज्यों में सांस संबंधी बीमारियों के बढ़ते मामलों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मौजूद होंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य मामलों से जुड़े मंत्रालयों और विभागों के अधिकारी भी मीटिंग का हिस्सा होंगे।
केंद्र ने नए वैरिएंट को लेकर जारी की है एडवाइजरी
केंद्र सरकार ने कोरोना नए वैरिएंट को लेकर एडवाइजरी जारी की है। राज्यों को भेजे गए दिशा-निर्देश में लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र ने भारत में जेएन.1 वैरिएंट का पहला मामला सामने आने और कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी के बीच राज्यों से लगातार निगरानी बनाए रखने को कहा है।इसके अलावा आगामी त्योहार, छुट्टियों से पहले केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर उन्हें कोविड संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है। पढ़ें पूरी खबर...
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने लिखा पत्र
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में जोर दिया कि केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा। उनके बीच लगातार मामले पर चर्चा होनी चाहिए। साथ मिलकर ही हम कोरोना के मामलों की संख्या कम कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है। वायरस का प्रकोप अब भी जारी है। इसलिए इसे लड़ाई की मुहिम हमें जारी रखनी होगी।
जर्मन चांसलर कोरोना संक्रमित, PM मोदी ने कही यह बात
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के हल्के लक्षण के बाद मैंने टेस्ट कराया, तो कोरोना की पुष्टि हुई। अभी मैं क्वारंटीन होकर ही काम करूंगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे मित्र ओलाफ स्कोल्ज, मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
बुधवार को मंडाविया करेंगे बैठक
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया 20 दिसंबर को एक अहम बैठक करेंगे। इसमें वे स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों को परखेंगे और कुछ राज्यों में सांस संबंधी बीमारियों के बढ़ते मामलों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मौजूद होंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य मामलों से जुड़े मंत्रालयों और विभागों के अधिकारी भी मीटिंग का हिस्सा होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्र ने नए वैरिएंट को लेकर जारी की है एडवाइजरी
केंद्र सरकार ने कोरोना नए वैरिएंट को लेकर एडवाइजरी जारी की है। राज्यों को भेजे गए दिशा-निर्देश में लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र ने भारत में जेएन.1 वैरिएंट का पहला मामला सामने आने और कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी के बीच राज्यों से लगातार निगरानी बनाए रखने को कहा है।इसके अलावा आगामी त्योहार, छुट्टियों से पहले केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर उन्हें कोविड संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है। पढ़ें पूरी खबर...
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने लिखा पत्र
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में जोर दिया कि केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा। उनके बीच लगातार मामले पर चर्चा होनी चाहिए। साथ मिलकर ही हम कोरोना के मामलों की संख्या कम कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है। वायरस का प्रकोप अब भी जारी है। इसलिए इसे लड़ाई की मुहिम हमें जारी रखनी होगी।
जर्मन चांसलर कोरोना संक्रमित, PM मोदी ने कही यह बात
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के हल्के लक्षण के बाद मैंने टेस्ट कराया, तो कोरोना की पुष्टि हुई। अभी मैं क्वारंटीन होकर ही काम करूंगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे मित्र ओलाफ स्कोल्ज, मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।