CRPF: बिहार में चुनाव खत्म होते ही सीआरपीएफ जवानों को मिली ऐसी ट्रेन, शौचालयों में टैप नहीं; कोच की हालत दयनीय
सार
सीआरपीएफ अधिकारी के शिकायती पत्र में ट्रेन संख्या 0335 अंकित है। पत्र के मुताबिक, ट्रेन के कई डिब्बों में पानी के उपकरण टूटे पड़े थे। ट्रेन के शौचालय बुरी हालत में थे। गाड़ी में पानी स्टोरेज की व्यवस्था नहीं थी। ट्रेन में कुछ कोच ऐसे भी रहे हैं, जिनकी हालत दयनीय थी।
विज्ञापन
बिहार से लौट रहे सीआरपीएफ जवानों के लिए तय ट्रेन में कई समस्याएं।
- फोटो : अमर उजाला