सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Dhanbad rats destroyed confiscated bhang, ganja kept in store

अदालत ऐसी दलील से हैरान: 'चूहे खा गए थाने में रखा 19 किलो भांग-गांजा'; पुलिस पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धनबाद Published by: यशोधन शर्मा Updated Mon, 08 Apr 2024 04:08 AM IST
सार

अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चूहों ने थाने के मालखाने में रखे मादक पदार्थों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में थाने में मामला दर्ज किया गया था।

विज्ञापन
Dhanbad rats destroyed confiscated bhang, ganja kept in store
चूहों ने किया नाक में दम - फोटो : Pixabay
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चूहों को लेकर कई बार अजीबोगरीब मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच एक बार फिर चूहों ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। मामला झारखंड के धनबाद जिले का है, जहां एक पुलिस स्टेशन में जब्त और संग्रहीत 10 किलोग्राम भांग और नौ किलोग्राम गांजा को नष्ट करने के लिए चूहों को दोषी ठहराया गया।



संबंधित मामले से जुड़े एक वकील ने रविवार को बताया कि पुलिस ने मामले की जानकारी जिले की एक अदालत को दी। अदालत द्वारा राजगंज थाने के प्रभारी अधिकारी को छह साल पहले जब्त किए गए भांग और गांजा को पेश करने का निर्देश दिए जाने के बाद पुलिस ने शनिवार को प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश राम शर्मा को एक रिपोर्ट सौंपी।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या है पूरा मामला
अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चूहों ने थाने के मालखाने में रखे मादक पदार्थों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में थाने में मामला दर्ज किया गया था।

राजगंज पुलिस ने 14 दिसंबर 2018 को 10 किलो भांग और नौ किलो गांजा जब्त करने के साथ शंभू प्रसाद अग्रवाल और उसके बेटे को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।

सुनवाई के दौरान अदालत ने मामले के जांच अधिकारी जयप्रकाश प्रसाद को जब्त भांग और गांजा को छह अप्रैल को अदालत में पेश करने का आदेश दिया था।

वकील ने दी यह दलील
मामले में बचाव पक्ष के वकील अभय भट्ट ने बताया, ‘प्रसाद शनिवार को राजगंज पुलिस थाना प्रभारी के आवेदन के साथ अदालत में पेश हुए, जिसमें कहा गया कि चूहों ने सभी जब्त सामग्री को नष्ट कर दिया।’

भट्ट ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उनके मुवक्किल को झूठे मामलों में फंसाया गया, क्योंकि पुलिस जब्त की गई सामग्री प्रदर्शित करने में सक्षम नहीं हो सकी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed