EAM Jaishankar: ऑस्ट्रेलिया-सिंगापुर दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री; रायसीना और गोलमेज सम्मेलन समेत कई कार्यक्रम
विदेश मंत्री डॉ जयशंकर तीन से सात नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्री ब्रिसबेन का दौरा भी करेंगे। विदेश दौरे के दूसरे चरण में विदेश मंत्री 8 नवंबर को आधिकारिक यात्रा के लिए सिंगापुर भी जाएंगे।
विस्तार
Delighted to meet FM @AmbPoohMaris of Thailand today in Delhi.
विज्ञापनविज्ञापन
His visit for the Royal Kathina ceremony exemplifies the longstanding historical and cultural relations between our two countries.
We discussed 🇮🇳 🇹🇭 ties, multilateral cooperation and regional developments. pic.twitter.com/Txc17sOpss— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 2, 2024
दूसरे रायसीना डाउन अंडर के उद्घाटन सत्र में भाषण
ब्रिसबेन के अलावा विदेश मंत्री कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ 15वें विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता (FMFD) की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। विदेश मंत्री ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन में आयोजित होने वाले दूसरे रायसीना डाउन अंडर के उद्घाटन सत्र में भाषण भी देंगे। विदेश मंत्री का ऑस्ट्रेलियाई नेतृत्व, सांसदों, भारतीय प्रवासियों, व्यापारिक समुदाय, मीडिया और थिंक टैंक के सदस्यों के साथ मुलाकात और बातचीत करने का भी कार्यक्रम है।
सिंगापुर में आसियान-भारत थिंक टैंक नेटवर्क का 8वां गोलमेज सम्मेलनExternal Affairs Minister Dr. S. Jaishankar will visit Australia from 03 to 07 November. During the visit, EAM will travel to Brisbane and inaugurate India’s 4th consulate in Australia. EAM will also co-chair the 15th Foreign Ministers’ Framework Dialogue (FMFD) with Australian… pic.twitter.com/kUWMSS39tw
— ANI (@ANI) November 2, 2024
विदेश मंत्रालय ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के बाद विदेश मंत्री डॉ जयशंकर सिंगापुर दौरे पर भी जाएंगे। यात्रा के दूसरे चरण में सिंगापुर में डॉ जयशंकर आसियान-भारत थिंक टैंक नेटवर्क के 8वें गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे सिंगापुर के नेतृत्व से मिलकर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की समीक्षा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के लिए रास्ते तलाशेंगे।
भारत दौरे पर थाईलैंड के विदेश मंत्री, जयशंकर के साथ हुई बातचीतOn the second leg of the visit, EAM will travel to Singapore for an official visit on 08 November 2024, during which he will address the 8th Roundtable of ASEAN – India Network of Think Tanks. He will also meet the leadership of Singapore to review the close partnership between… https://t.co/a54978PSjn
— ANI (@ANI) November 2, 2024
थाईलैंड के विदेश मंत्री मैरिस सांगियाम्पोंगसा भारत दौरे पर हैं। शनिवार को दिल्ली में उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, बहुपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा हुई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डॉ जयशंकर ने लिखा, 'रॉयल कथिना समारोह के लिए भारत आए सांगियाम्पोंगसा की यात्रा दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों का उदाहरण है। थाई मंत्री रविवार को भारत से वापस लौटेंगे। बता दें कि रॉयल कथिना एक पारंपरिक बौद्ध समारोह है। सांगियाम्पोंगसा की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा 11-13 जुलाई के दौरान हुई थी। वे नई दिल्ली में आयोजित दूसरे बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्रियों के रिट्रीट में शामिल हुए थे।
संबंधित वीडियो-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.