सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Exclusive: Who is robbing the pension of elderly football players? Bronze medal winners raise questions

विशेषः कौन डाल रहा है बुजुर्ग फुटबॉल खिलाड़ियों की पेंशन पर 'डाका', कांस्य पदक विजेताओं ने उठाए सवाल

N Arjun एन अर्जुन
Updated Wed, 25 Dec 2024 11:16 PM IST
विज्ञापन
सार

एशियन गेम्म 1970 में फुटबॉल का कांस्य मेडल जीतने वाली भारतीय फुटबाल टीम के खिलाड़ियों को भारत सरकार ऑनरेरी पेंशन देती है। पहले छह हजार रुपए मिलते थे, बाद में इसे सरकार ने 12,000 कर दिए। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनकी पेंशन बीच के कई महीनों में केवल आधी आती है।

Exclusive: Who is robbing the pension of elderly football players? Bronze medal winners raise questions
श्याम थापा और सैयद नईमुद्दीन (बांए से दाएं) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हमने देश ने एशियन गेम्म 1970 में फुटबॉल का कांस्य मेडल (थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक) जीता था। जापान को 1-0 से हराया था। मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को भारत सरकार ऑनरेरी पेंशन देती है। पहले छह हजार रुपए मिलते थे, बाद में इसे सरकार ने 12,000 कर दिए। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनकी पेंशन बीच के कई महीनों में केवल आधी आती है। फिर वह आधी पेंशन दोबारा कभी नहीं आती। सवाल यह है कि वह आधी पेंशन कहां जा रही है। आखिर उस पर कौन 'डाका' डाल रहा है। ये सवाल उठाए हैं, 1970 एशियन गेम्स में फुटबॉल के कांस्य मेडल जीतने वाली टीम के कप्तान सैयद नईमुद्दीन और टीम के सदस्य श्याम थापा ने। अमर उजाला से खास बातचीत करते हुए दोनों ने कहा, ऐसा क्यों हो रहा है। हमारी सरकार से मांग है कि इसकी जांच कराई जाए और हमें जो बीच की पेंशन नहीं मिली है, हमें दिलाई जाए।
loader
Trending Videos


बैंक खाता अपडेट कराने पर हुआ खुलासा
बाईसाइकिल किक के नाम से मशहूर 76 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी श्याम थापा ने कहा, मैंने जब अपना बैंक खाता अपडेट किया और देखा तो इसका पता चला। देखा कि बीच-बीच के कई महीने 12 हजार में से केवल 6 हजार रुपए खाते में आए हैं। लगा शायद गलती से हुआ होगा, लेकिन बाकी के छह हजार रुपए फिर कभी नहीं आए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, पिछले करीब तीन वर्षों से हो रहा है। पहले भी हुआ होगा। हमको पता नहीं है। उन्होंने बताया कि यह ऑनरेरी पेंशन एलआईसी के माध्यम से उनके खातों में आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हम चाहते हैं मामले की जांच हो- नईमुद्दीन
अर्जुन अवॉर्डी और द्रोणाचार्य सम्मान से नवाजे गए भारतीय फुटबॉल के टीम के पू्र्व कप्तान करीब 80 वर्षीय सैयद नईमुद्दीन और साथ खिलाड़ी श्याम थापा ने कहा, यह क्या हो रहा है। समझ से परे है। हम चाहते हैं कि इस मामले की सरकार जांच करे, कहां गड़बड़ी हो रही है, उसका पता करे। यह खिलाड़ियों का मान और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, जो मिल रहा है, उसमें से भी बीच-बीच में आधी पेंशन आ रही है। यह बहुत मायूस करने वाला है। जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। साथ ही कहते हैं, जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है 12 हजार पेंशन से क्या होता है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।

मुझे इसकी जानकारी नहीं- कल्याण चौबे
इस बारे में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा, इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, मेडल लाने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों को कौन पेंशन देता है, उनको इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed