दिल्ली-चिल्ला बॉर्डर पर किसानों प्रदर्शन जारी है। किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। किसान दिल्ली में प्रवेश चाहते हैं, लेकिन प्रशासन इस बात की इजाजत नहीं दे रहा है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने किसानों के साथ बातचीत की। जिसके बाद प्रशासन ने किसानों को कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलने की बात कही। इस पूरे मसले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देशभर के किसान संगठन आज सरकार से अपनी मांगों को लेकर वार्ता करेंगे। राकेश टिकैत की माने तो सरकार से संभावित वार्ता के बाद ही वह आगे की रणनीति तय करेंगे।
Next Article
Followed