सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Firing linked to sand extraction tussle in Goa: Two India Reserve Battalion cops among 7 held

गोवा में रेत खनन विवाद में गोलीबारी: दो कांस्टेबल सहित सात गिरफ्तार, मामले की जांच जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पणजी। Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 02 Nov 2025 08:00 PM IST
सार

उत्तरी गोवा के पेरनेम में रेत खनन को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं। घायलों में एक व्यक्ति की गर्दन और दूसरे के हाथ व पेट में गोली लगी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हमला रेत खनन के झगड़े से जुड़ा था, जिससे स्थानीय किसानों की जमीन को नुकसान पहुंच रहा था।

विज्ञापन
Firing linked to sand extraction tussle in Goa: Two India Reserve Battalion cops among 7 held
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : एडॉब स्टॉक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तरी गोवा के पेरनेम में रेत खनन विवाद में गोलीबारी के मामले में रविवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें दो पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
Trending Videos


अधिकारी ने कहा, 28 अक्तूबर की रात करीब ढाई बजे पोरेसकोडेम में खाजने के निवासी रामऋषि पासवान (54 वर्षीय) ने दावा किया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनपर और उनके सहयोगी लालबाबू गॉड (37 वर्षीय) पर गोलीबारी की, जब वे तेरेखोल नदी के पास रेत निकाल रहे थे। पासवान की गर्दन में चोटें आईं, जबकि गॉड के दाहिने हाथ और पेट के किनारे गोली लगी। इसके बाद पेरनेम थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: क्या यही आपकी 'ट्रबल इंजन' सरकार का 'मंगल राज' है? कांग्रेस ने बढ़ते अपराधों पर बिहार सरकार को घेरा

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राहुल गुप्ता ने बताया कि जांच में सात लोगों का नाम सामने आया, जिनमें ऋषिकेश महाले (32 वर्षीय) और गंगाराम महाले (34 वर्षीय) शामिल हैं, जो इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) में कांस्टेबल हैं। 

प्रारंभिक जांच से पता चला कि हमला अवैध रेत खनन को लेकर विवादों से जुड़ा था। स्थानीय लोगों का कहना था कि इससे उनके धान के खेत और खेती की जमीन को नुकसान पहुंच रहा है। एसपी राहुल गुप्ता ने कहा कि दोनों कांस्टेबल के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और मामले की आगे जांच जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed