{"_id":"68848a8e0cada3b66a024f99","slug":"fta-kargil-victory-piyush-goyal-said-india-global-stature-increasing-under-leadership-of-pm-modi-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"एफटीए से लेकर कारगिल विजय तक: पीयूष गोयल बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक कद बढ़ रहा है","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
एफटीए से लेकर कारगिल विजय तक: पीयूष गोयल बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक कद बढ़ रहा है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Sat, 26 Jul 2025 01:28 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत और यूके के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते से भारतीय कृषि और खाद्य उत्पादों को ब्रिटेन में 95% तक ड्यूटी फ्री पहुंच मिलेगी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि यह समझौता समृद्धि का साझा रोडमैप है। भारतीय डेयरी सेक्टर को सुरक्षा दी गई है और किसानों के हितों की रक्षा की गई है। अब यूके संसद की मंजूरी के बाद यह एफटीए लागू होगा।

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कारगिल विजय दिवस, भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक लोकप्रियता जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह दिन भारत के लिए गौरव और आत्मबल का प्रतीक है, जब हमारे बहादुर जवानों ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया था।
पीयूष गोयल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत की उस वीरगाथा की याद दिलाता है, जब सेना ने दुर्गम पहाड़ियों पर चढ़कर दुश्मनों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व को याद करते हुए कहा कि उस दौर में भारत ने अपनी जमीन की रक्षा के लिए कड़ा संदेश दिया था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भी यही नीति जारी है, जो देश की एकता और अखंडता को चुनौती देगा, उसे सख्त जवाब मिलेगा।
भारत-यूके एफटीए: ऐतिहासिक व्यापार समझौता
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीयूष गोयल ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) हुआ है, जो अब तक का भारत का सबसे बड़ा और व्यापक समझौता है। इससे फार्मा, वस्त्र, रत्न-आभूषण, खाद्य प्रसंस्करण, एमएसएमई और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में निर्यात के नए अवसर खुलेंगे। यह समझौता भारतीय उत्पादों को ब्रिटेन के बाजार में मजबूत प्रतिस्पर्धा देने में मदद करेगा।
एफटीए ने खोले नए अवसर
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) से भारत को व्यापक आर्थिक लाभ मिलेगा। यह केवल व्यापारिक साझेदारी नहीं, बल्कि समृद्धि का साझा रोडमैप है। समझौते के तहत 95% भारतीय कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात को ब्रिटेन में ड्यूटी-फ्री पहुंच मिलेगी। साथ ही, भारतीय डेयरी क्षेत्र को संरक्षण दिया गया है और उस पर पूर्व की तरह शुल्क जारी रहेगा, जिससे किसानों और पशुपालन को नुकसान नहीं पहुंचेगा। यूके संसद की मंजूरी के बाद यह समझौता प्रभावी होगा।
ये भी पढ़ें- बीएसएफ की पांच खुफिया रिपोर्ट; जिससे पता चली पाकिस्तानी सेना की रणनीति, सबने माना BSF 'G' का लोहा
एमएसएमई और क्लस्टर आधारित उद्योगों को फायदा
एफटीए के तहत विशेष रूप से भारत के क्लस्टर आधारित उद्योगों जैसे मुरादाबाद (पीतल), कानपुर (चमड़ा), तिरुपुर (वस्त्र), सूरत (हीरा व वस्त्र) और कोच्चि (सीफूड) जैसे क्षेत्रों को सीधे लाभ मिलेगा। पीयूष गोयल ने बताया कि सरकार इन क्षेत्रों के निर्यातकों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराएगी।
प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक लोकप्रियता
पीयूष गोयल ने एक हालिया सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में पहले स्थान पर आए हैं। उन्होंने कहा कि 27 देशों ने प्रधानमंत्री को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है, जो भारत की वैश्विक स्वीकार्यता और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री की जनसेवा, पारदर्शिता और राष्ट्रहित के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Trending Videos
पीयूष गोयल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत की उस वीरगाथा की याद दिलाता है, जब सेना ने दुर्गम पहाड़ियों पर चढ़कर दुश्मनों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व को याद करते हुए कहा कि उस दौर में भारत ने अपनी जमीन की रक्षा के लिए कड़ा संदेश दिया था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भी यही नीति जारी है, जो देश की एकता और अखंडता को चुनौती देगा, उसे सख्त जवाब मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत-यूके एफटीए: ऐतिहासिक व्यापार समझौता
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीयूष गोयल ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) हुआ है, जो अब तक का भारत का सबसे बड़ा और व्यापक समझौता है। इससे फार्मा, वस्त्र, रत्न-आभूषण, खाद्य प्रसंस्करण, एमएसएमई और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में निर्यात के नए अवसर खुलेंगे। यह समझौता भारतीय उत्पादों को ब्रिटेन के बाजार में मजबूत प्रतिस्पर्धा देने में मदद करेगा।
एफटीए ने खोले नए अवसर
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) से भारत को व्यापक आर्थिक लाभ मिलेगा। यह केवल व्यापारिक साझेदारी नहीं, बल्कि समृद्धि का साझा रोडमैप है। समझौते के तहत 95% भारतीय कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात को ब्रिटेन में ड्यूटी-फ्री पहुंच मिलेगी। साथ ही, भारतीय डेयरी क्षेत्र को संरक्षण दिया गया है और उस पर पूर्व की तरह शुल्क जारी रहेगा, जिससे किसानों और पशुपालन को नुकसान नहीं पहुंचेगा। यूके संसद की मंजूरी के बाद यह समझौता प्रभावी होगा।
ये भी पढ़ें- बीएसएफ की पांच खुफिया रिपोर्ट; जिससे पता चली पाकिस्तानी सेना की रणनीति, सबने माना BSF 'G' का लोहा
एमएसएमई और क्लस्टर आधारित उद्योगों को फायदा
एफटीए के तहत विशेष रूप से भारत के क्लस्टर आधारित उद्योगों जैसे मुरादाबाद (पीतल), कानपुर (चमड़ा), तिरुपुर (वस्त्र), सूरत (हीरा व वस्त्र) और कोच्चि (सीफूड) जैसे क्षेत्रों को सीधे लाभ मिलेगा। पीयूष गोयल ने बताया कि सरकार इन क्षेत्रों के निर्यातकों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराएगी।
प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक लोकप्रियता
पीयूष गोयल ने एक हालिया सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में पहले स्थान पर आए हैं। उन्होंने कहा कि 27 देशों ने प्रधानमंत्री को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है, जो भारत की वैश्विक स्वीकार्यता और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री की जनसेवा, पारदर्शिता और राष्ट्रहित के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।