Goa Nightclub Case: गोवा नाइटक्लब आग मामले में लूथरा भाईयों को कोर्ट ने 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा
गोवा के नाइटक्लब में लगी आग मामले में नया अपडेट सामने आया है। कोर्ट ने क्लब के मालिक और दोनों भाईयों की पुलिस हिरासत को खत्म कर दिया है। अब दोनों को 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
विस्तार
बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में लगी आग के मामले में पुलिस ने इसके संचालक लूथरा बंधुओं को गिरफ्तार किया था। अब दोनों भाइयों सौरभ और गौरव लूथरा को कोर्ट ने 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनका पुलिस हिरासत आज खत्म हो गई थी। कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की दलीले सुनने के बाद उन्हें 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने की मंजूरी दे दी है।
उनके वकील, पराग राव ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजेने का मतलब है कि पुलिस पूछताछ खत्म हो गई है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत आज खत्म हो गई थी, लेकिन मजिस्ट्रेट ने अभियोजन पक्ष की 9 जनवरी तक उन्हें न्यायिक हिरासत में रखने की अपील को मंज़ूरी दे दी।
राव ने आगे बताया कि दोनों भाईयों ने अभी जमानत नहीं मांगी है। दोनो भाई को दवाओं की इजाजत दी गई है। दोनों भाई पुलिस हिरासत में रहते हुए दवा ले रहे थे। पुलिस कोर्ट में मेडिकल डॉक्यूमेंट जमा करेगी। इसी के आधार पर न्यायिक हिरासत में उन्हें दवा की आपुर्ति की जाएगी।
#WATCH | Mapusa, Goa: Gaurav and Saurabh Luthra have been sent to judicial custody until 9 January, 2026.
Advocate for Luthra brothers, Advocate Parag Rao says, "... They have sought judicial custody, which apparently means that they have completed their investigation insofar… pic.twitter.com/xnldgnT4ts— ANI (@ANI) December 29, 2025
गोवा अग्निकांड पर एक नजर
बीते छह दिसंबर की रात, अरपोरा स्थित बिर्च बाय रोमियो नाइटक्लब में अचानक आग लग गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 25 पर्यटक और कर्मचारियों की मौत हुई। इस वारदात के बाद क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा हैं। घटना के बाद राज्य सरकार और प्रशासन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि आग कैसे लगी और क्या सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया था। इस दर्दनाक हादसे ने न केवल गोवा बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
ग्निकांड मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी
बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में लगी आग के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें नाइटक्लब के संचालक गौरव और सौरभ लूथरा भी शामिल हैं, जो थाईलैंड भाग जाने के बाद 17 दिसंबर को वापस लाए गए थे।