सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Goa Nightclub Case court has sent the Luthra brothers to judicial custody until January 9th

Goa Nightclub Case: गोवा नाइटक्लब आग मामले में लूथरा भाईयों को कोर्ट ने 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Mon, 29 Dec 2025 05:27 PM IST
सार

गोवा के नाइटक्लब में लगी आग मामले में नया अपडेट सामने आया है। कोर्ट ने क्लब के मालिक और दोनों भाईयों की पुलिस हिरासत को खत्म कर दिया है। अब दोनों को 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

विज्ञापन
Goa Nightclub Case court has sent the Luthra brothers to judicial custody until January 9th
लूथरा बंधुओं को 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में लगी आग के मामले में पुलिस ने इसके संचालक लूथरा बंधुओं को गिरफ्तार किया था। अब दोनों भाइयों सौरभ और गौरव लूथरा को कोर्ट ने 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनका पुलिस हिरासत आज खत्म हो गई थी। कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की दलीले सुनने के बाद उन्हें 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने की मंजूरी दे दी है। 

Trending Videos

उनके वकील, पराग राव ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजेने का मतलब है कि पुलिस पूछताछ खत्म हो गई है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत आज खत्म हो गई थी, लेकिन मजिस्ट्रेट ने अभियोजन पक्ष की 9 जनवरी तक उन्हें न्यायिक हिरासत में रखने की अपील को मंज़ूरी दे दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

राव ने आगे बताया कि दोनों भाईयों ने अभी जमानत नहीं मांगी है। दोनो भाई को दवाओं की इजाजत दी गई है। दोनों भाई पुलिस हिरासत में रहते हुए दवा ले रहे थे। पुलिस कोर्ट में मेडिकल डॉक्यूमेंट जमा  करेगी। इसी के आधार पर न्यायिक हिरासत में उन्हें दवा की आपुर्ति की जाएगी। 


गोवा अग्निकांड पर एक नजर

बीते छह दिसंबर की रात, अरपोरा स्थित बिर्च बाय रोमियो नाइटक्लब में अचानक आग लग गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 25 पर्यटक और कर्मचारियों की मौत हुई। इस वारदात के बाद क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा हैं। घटना के बाद राज्य सरकार और प्रशासन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि आग कैसे लगी और क्या सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया था। इस दर्दनाक हादसे ने न केवल गोवा बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

ग्निकांड मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी

बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में लगी आग के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें नाइटक्लब के संचालक गौरव और सौरभ लूथरा भी शामिल हैं, जो थाईलैंड भाग जाने के बाद 17 दिसंबर को वापस लाए गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed