सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Govt move to form Cabinet sub-committee on PM SHRI aimed at deceiving CPI: congress leader satheesan

Kerala: 'पीएम श्री योजना पर कैबिनेट उप-समिति बना CPI को धोखा दे रही वाम सरकार..', कांग्रेस नेता सतीशन का दावा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोच्चि (केरल)। Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 30 Oct 2025 12:55 PM IST
सार

Kerala: केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि सरकार का पीएम श्री योजना पर समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद उसकी समीक्षा के लिए कैबिनेट उप-समिति बनाना भाकपा को धोखा देने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि समिति समझौते से पहले बनाई जानी चाहिए थी।

विज्ञापन
Govt move to form Cabinet sub-committee on PM SHRI aimed at deceiving CPI: congress leader satheesan
वीडी सतीशन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने गुरुवार को दावा किया कि सरकार का पीएम श्री योजना की समीक्षा के लिए कैबिनेट उप-समिति बनाने का कदम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को धोखा देने का प्रयास है। सतीशन ने कहा कि यह समिति पहेल बनाई जानी चाहिए थी, न कि समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर के बाद। राज्य में भाकपा सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) का घटक दल है। 

  
सतीशन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेतृत्व वाली वाम सरकार के उस फैसले का जिक्र कर रहे थे जिसमें सहयोगी भाकपा के विरोध के बाद प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री)  योजना का क्रियान्वयन रोक दिया गया। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बुधवार को कहा कि सरकार ने योजना के क्रियान्वयन का अध्ययन करने के लिए सात सदस्यीय कैबिनेट उप समिति बनाने का फैसला लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: छोटे से झगड़े में जोड़े ने कार से दो KM तक किया फूड डिलीवरी एजेंट का पीछा, टक्कर मार ली जान; गिरफ्तार

कांग्रेस नेता सतीशन ने दावा किया कि माकपा इस तरह के फैसले से अपने गठबंधन सहयोगी भाकपा को 'धोखा' दे रही है। उन्होंने कहा, योजना और इसके क्रियान्वयन का अध्ययन करने के लिए कैबिनेट उप-समिति समझौते पर हस्ताक्षर से पहले बनाई जानी चाहिए थी। 

राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी कैबिनेट उप-समिति के अध्यक्ष होंगे। मंत्री के राजन, पी राजीव, रोशी ऑगस्टिन, के प्रसाद, के कृष्णंकुट्टी और एके ससींद्रन इसके सदस्य रहेंगे। योजना के क्रियान्वयन को रोकने और उप-समिति बनाने का सरकार का फैसला भाकपा के पीएम श्री के खिलाफ कड़े विरोध के बाद आया। भाकपा ने आरोप लगाया था कि यह राज्य में शिक्षा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एंजेडा को लागू करने का रास्ता खोलेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed