सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Govt will do its job, you do yours: Rane tells Hindutva bodies amid calls to raze Aurangzeb tomb

औरंगजेब की मजार हटाने की मांग: 'सरकार अपना काम करेगी, आप अपना काम करें', हिंदुत्ववादी संगठनों से बोले राणे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 17 Mar 2025 08:08 PM IST
विज्ञापन
सार

औरंगजेब की मजार हटाने की मांग के बीच महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने हिंदुत्ववादी संगठनों से कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएगी और वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं। राणे ने शिवाजी महाराज को 'धर्मनिरपेक्ष राजा' के रूप में पेश करने के प्रयासों की भी आलोचना की। 

Govt will do its job, you do yours: Rane tells Hindutva bodies amid calls to raze Aurangzeb tomb
नितेश राणे, औरंगजेब की मजार। - फोटो : पीटीआई/एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने सोमवार को बाबरी मस्जिद के विध्वंस का जिक्र करते हुए हिंदुत्ववादी संगठनों से कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएगी और वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इस बीच, दक्षिणपंथी संगठनों ने मुगल शासक औरंगजेब की मजार को हटाने की मांग की। अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले राणे ने छत्रपति शिवाजी महाराज को 'धर्मनिरपेक्ष राजा' के रूप में पेश करने के प्रयासों की भी निंदा की। 

loader
Trending Videos

 
ये भी पढ़ें: सपकाल के बयान से सियासी हंगामा, औरंगजेब से की फडणवीस की तुलना; महायुति ने की कार्रवाई की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने औरंगजेब की मजार को 'तकलीफ और गुलामी' का प्रतीक बताते हुए छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्दाबाद में प्रदर्शन किया। शिवाजी महाराज के जन्म स्थान शिवनेरी किले में उनकी जयंती के मौके पर राणे ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा,'सरकार अपना काम करेगी और हिंदुत्ववादी संगठनों को अपना काम करना चाहिए। जब बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया जा रहा था, तो हम एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे। हमारे कारसेवकों ने वहीं किया जो उचित था।' 

वीएचपी ने महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में सरकारी कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया और औरंगजेब की मजार को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपे। इसके बाद वीएचपी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती तो वे छत्रपति संभाजीनगर जिले में मार्च करें और मजार को ध्वस्त कर देंगे। 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र पर रार, विहिप की धमकी; कांग्रेस का आरोप- ध्यान भटकाने की कोशिश
 
राणे ने शिवाजी महाराज को एक 'धर्मनिरपेक्ष राजा' के रूप में पेश करने की कोशिशों की आलोचना करते हुए कहा, हमें इस बात पर जोर देना चाहिए कि शिवाजी महाराज हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक थे। यह पहचान-बार-बार दोहराई जानी चाहिए, ताक कुछ समूहों के प्रयासों को विफल किया जा सके, जो उन्हें धर्मनिरपेक्ष राजा के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिवाजी महाराज की सेना में मुसलान सैनिक नहीं थे। राणे ने कहा, यह सही नहीं है कि सिर्फ कुछ लोग ही इतिहास को समझते हैं और बाकी नहीं। हमारे पास भी ज्ञान के स्रोत हैं जो हमारा मार्गदर्शन करते हैं। 

संबंधित वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed