{"_id":"67a8a7c91e4b81b68e08bbb1","slug":"gujarat-150-students-of-residential-schools-suffer-from-viral-infection-and-18-girls-hospitalised-2025-02-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुजरात: सूरत के सरकारी स्कूलों में वायरल संक्रमण का कहर; 150 छात्र बीमार, 18 छात्राएं अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
गुजरात: सूरत के सरकारी स्कूलों में वायरल संक्रमण का कहर; 150 छात्र बीमार, 18 छात्राएं अस्पताल में भर्ती
पीटीआई, सूरत
Published by: राहुल कुमार
Updated Sun, 09 Feb 2025 06:34 PM IST
विज्ञापन
सार
Surat: , पिछले तीन-चार दिनों में इन छात्रों में खांसी और बुखार जैसे के लक्षण देखे गए। शनिवार को 18 छात्राओं की हालत बिगड़ने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिला प्रशासन ने स्कूल परिसर में छात्रों की स्वास्थ्य जांच और देखभाल के लिए दो दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात की है।

वायरल बुखार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात के सूरत जिले के उमरपाड़ा तालुका के वाड़ी गांव में स्थित तीन सरकारी आवासीय स्कूलों में वायरल संक्रमण फैलने से करीब 150 छात्र बीमार पड़ गए। इनमें से 18 छात्राओं को तेज बुखार होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल पटेल के मुताबिक, पिछले तीन-चार दिनों में इन छात्रों में खांसी और बुखार जैसे के लक्षण देखे गए। शनिवार को 18 छात्राओं की हालत बिगड़ने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिला प्रशासन ने स्कूल परिसर में छात्रों की स्वास्थ्य जांच और देखभाल के लिए दो दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात की है।
डॉ. पटेल ने बताया, स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि यह सुनिश्चित करें कि हवा से फैलने वाला संक्रमण अन्य छात्रों तक न पहुंचे। बुखार और खांसी से पीड़ित छात्रों को अलग-अलग रखा जाए और उन्हें मास्क पहनाया जाए। 30 स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम स्कूल परिसर में मौजूद है।
तीनों आवासीय स्कूलों में से एक सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल जयदीपसिंह राठौड़ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कई छात्र खांसी और बुखार की शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क किया गया। हमने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क किया और छात्रों की जांच कराई। इनमें से 18 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संक्रमण से लड़के और लड़कियां दोनों प्रभावित हुए हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती सभी 18 छात्राएं हैं। विधायक गणपत वसावा ने स्कूल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सूरत जिला स्वास्थ्य अधिकारी की टीम स्कूल पहुंचकर छात्रों की जांच कर रही है।

Trending Videos
मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल पटेल के मुताबिक, पिछले तीन-चार दिनों में इन छात्रों में खांसी और बुखार जैसे के लक्षण देखे गए। शनिवार को 18 छात्राओं की हालत बिगड़ने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिला प्रशासन ने स्कूल परिसर में छात्रों की स्वास्थ्य जांच और देखभाल के लिए दो दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. पटेल ने बताया, स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि यह सुनिश्चित करें कि हवा से फैलने वाला संक्रमण अन्य छात्रों तक न पहुंचे। बुखार और खांसी से पीड़ित छात्रों को अलग-अलग रखा जाए और उन्हें मास्क पहनाया जाए। 30 स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम स्कूल परिसर में मौजूद है।
तीनों आवासीय स्कूलों में से एक सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल जयदीपसिंह राठौड़ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कई छात्र खांसी और बुखार की शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क किया गया। हमने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क किया और छात्रों की जांच कराई। इनमें से 18 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संक्रमण से लड़के और लड़कियां दोनों प्रभावित हुए हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती सभी 18 छात्राएं हैं। विधायक गणपत वसावा ने स्कूल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सूरत जिला स्वास्थ्य अधिकारी की टीम स्कूल पहुंचकर छात्रों की जांच कर रही है।