{"_id":"5d6332698ebc3e939f405412","slug":"hearing-in-the-supreme-court-on-chidambaram-s-petition-today-over-inx-media-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईएनएक्स मीडिया मामला: चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
आईएनएक्स मीडिया मामला: चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Nilesh Kumar
Updated Mon, 26 Aug 2019 06:44 AM IST
सार
- हाईकोर्ट के अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के फैसले को दी है चुनौती
- जस्टिस आर भानुमति की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी ताजा याचिका पर सुनवाई
- 22 अगस्त को निचली अदालत में पेश हुए, चार दिन की सीबीआई हिरासत में हैं
विज्ञापन
बीते गुरुवार को पेशी के दौरान पी. चिदंबरम (फाइल फोटो)
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसे कांग्रेस नेता ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी।
Trending Videos
जस्टिस आर भानुमति की अध्यक्षता वाली पीठ इसके साथ ही चिदंबरम की ताजा याचिका पर भी सुनवाई करेगी, जिसमें उन्होंने गिरफ्तारी वारंट जारी करने और सोमवार तक सीबीआई की हिरासत में भेजे जाने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चिदंबरम को सोमवार तक गिरफ्तारी से राहत दी थी। पीठ ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगने के साथ ही तीनों मामलों को सोमवार को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था।
इससे पहले, हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 20 और 21 अगस्त को सुनवाई से इनकार कर दिया था, जिसके बाद 21 अगस्त की रात को चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। 22 अगस्त को उन्हें निचली अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया था।