{"_id":"68ee26376eb5f38c1f04925f","slug":"hong-kong-bound-qatar-airways-flight-from-doha-diverted-to-ahmedabad-airport-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Qatar Airways: दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की उड़ान में आई तकनीकी समस्या, अहमदाबाद में सुरक्षित लैंडिंग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Qatar Airways: दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की उड़ान में आई तकनीकी समस्या, अहमदाबाद में सुरक्षित लैंडिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: राहुल कुमार
Updated Tue, 14 Oct 2025 04:00 PM IST
विज्ञापन

कतर एयरवेज।
- फोटो : कतर एयरवेज
विज्ञापन
दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की एक फ्लाइट को मंगलवार सुबह उड़ान भरने के कुछ समय बाद तकनीकी खराबी के चलते अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

कतर एयरवेज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबि, उड़ान संख्या QR816 ने सुबह करीब 9 बजे दोहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और दोपहर करीब 2:40 बजे उसे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अहमदाबाद) पर डायवर्ट किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अहमदाबाद हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, तकनीकी दिक्कत आने के कारण दोहा-हांगकांग मार्ग की यह उड़ान एहतियातन अहमदाबाद की ओर मोड़ी गई थी। विमान ने दोपहर करीब 2:40 बजे सुरक्षित लैंडिंग की। अधिकारी ने कहा कि विमान की पूरी जांच के बाद ही उड़ान दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा। कतर एयरवेज की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह उड़ान शाम 5:30 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से हांगकांग के लिए रवाना होगी।