सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   If I become Vice President, I will protect the Constitution', B Reddy will write a letter to MP

VP Polls: 'उपराष्ट्रपति बना तो संविधान की रक्षा करूंगा', उम्मीदवारी को लेकर सांसदों को पत्र लिखेंगे बी रेड्डी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: बशु जैन Updated Fri, 29 Aug 2025 10:10 PM IST
विज्ञापन
सार

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष गठबंधन इंडिया के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि मैं दोनों सदनों के सभी सदस्यों को एक विस्तृत पत्र लिखने का प्रस्ताव करता हूं। मैं सभी सदस्यों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर उनसे मेरी उम्मीदवारी पर विचार करने की अपील करता हूं।

If I become Vice President, I will protect the Constitution', B Reddy will write a letter to MP
बी सुदर्शन रेड्डी - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष गठबंधन इंडिया के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि वह अपनी उम्मीदवारी पर विचार करने को लेकर लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को पत्र लिखेंगे। अगर मुझे उपराष्ट्रपति के रूप में सेवा करने का अवसर दिया गया तो वह संविधान की रक्षा करेंगे।
loader
Trending Videos


उन्होंने कहा कि संविधान के साथ मेरी यात्रा 1971 में शुरू हुई। जब मुझे आंध्र प्रदेश बार काउंसिल के अधिवक्ता के रूप में नामांकित किया गया। इसके बाद वे उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश बने। बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि मैं किसी भी राजनीतिक दल का सदस्य नहीं हूं। मैं कभी किसी राजनीतिक दल या संगठन का सदस्य नहीं रहा। भविष्य में किसी भी राजनीतिक दल का सदस्य बनने का मेरा कोई इरादा नहीं है। यही कारण है कि मैं एकमात्र उम्मीदवार हूं जो सभी राजनीतिक दलों, रंगों, मतों के सांसदों से अनुरोध कर सकता हूं कि वे मेरी उम्मीदवारी पर उसके गुणों के आधार पर विचार करें।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि मैं दोनों सदनों के सभी सदस्यों को एक विस्तृत पत्र लिखने का प्रस्ताव करता हूं। मैं सभी सदस्यों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर उनसे मेरी उम्मीदवारी पर विचार करने की अपील करता हूं। मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज पर अपील करुंगा। यदि मुझे मौका मिला तो मैं भाजपा नेतृत्व से मिलने को तैयार हूं।

इससे पहले दिन में रेड्डी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट मांगने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। ठाकरे ने रेड्डी से कहा कि उनकी पार्टी और महा विकास अघाड़ी के अन्य घटक उपराष्ट्रपति चुनाव में पूरे दिल से उनका समर्थन कर रहे हैं। शिवसेना प्रमुख ने रेड्डी की जीत की उम्मीद जताते हुए कहा कि चमत्कार हो सकते हैं। एनडीए के जो सांसद देश से प्यार करते हैं, वे रेड्डी को वोट दे सकते हैं।

बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि उद्धव ठाकरे के समर्थन के बिना विपक्ष में मेरी उम्मीदवारी पर आम सहमति संभव नहीं होती। वह आधुनिक महाराष्ट्र का निर्माण करने वाले राजनेता का आशीर्वाद लेने आए हैं। रेड्डी की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए पवार ने कहा कि जब एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल थे, तब एक मुख्यमंत्री को राजभवन के अंदर गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने पूछा कि वह भारत के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद को क्या सम्मान देंगे?

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रेड्डी ने इस बात को खारिज कर दिया कि यह मुकाबला दक्षिण बनाम दक्षिण का है, क्योंकि दोनों उम्मीदवार दक्षिणी राज्यों से हैं। उन्होंने कहा कि इसे इस तरह से चित्रित करना सबसे अनुचित है। यह दो व्यक्तियों के बीच मुकाबला है। देश एक है, राष्ट्र एक है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed