सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   India in a war-like situation government has steely resolve says ex-diplomat gautam Bambawale

India PAK Conflict: 'भारत युद्ध जैसे हालात में, सरकार दृढ़ संकल्पित', पूर्व राजनयिक गौतम बंबावले का बयान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे Published by: नितिन गौतम Updated Sat, 10 May 2025 03:34 PM IST
विज्ञापन
सार

बंबालवे ने कहा कि पिछले 10-12 साल से ये सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्हें पता है कि क्या करना है और उन्हें ये भी पता है कि वे क्या चाहते हैं और किसे निशाना बनाना है।

India in a war-like situation government has steely resolve says ex-diplomat gautam Bambawale
पीएम मोदी की शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त रहे गौतम बंबावले ने पाकिस्तान के साथ जारी संघर्ष पर कहा है कि देश युद्ध जैसे हालात में हैं, लेकिन हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है और उसे पता है कि क्या करना है। पुणे इंटरनेशनल सेंटर द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर आयोजित एक पैनल चर्चा में गौतम बंबावले ने ये बात कही। 
loader
Trending Videos


बंबावले ने बताया- युद्ध जैसे हालात में तीन बातें अहम
पूर्व राजनयिक ने कहा कि 'मैं मौजूदा स्थिति को युद्ध जैसे हालात मानता हूं, जब मैं युद्ध जैसे हालात की बात कर रहा हूं तो इसका मतलब है कि हम युद्ध के मुहाने पर हैं, लेकिन अभी पूरी तरह से युद्ध की स्थिति में भी नहीं है।' बंबावले ने कहा कि 'युद्ध जैसे हालात में तीन बातें बेहद अहम होती हैं, जिनमें पहली है सरकार। जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले 10-12 साल से ये सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्हें पता है कि क्या करना है और उन्हें ये भी पता है कि वे क्या चाहते हैं और किसे निशाना बनाना है। दूसरा तथ्य है हमारे सशस्त्र बल। हम जानते हैं कि हमारे सशस्त्र बल पूरी तरह से सक्षम हैं ये हमने देख भी लिया है। सशस्त्र बलों का संकल्प भी दृढ़ है। उन्हें पता है कि राजनीतिक नेतृत्व द्वारा तय लक्ष्यों को कैसे हासिल करना है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- India vs PAK: 'अफगानिस्तान को लेकर झूठ फैला रहा पाकिस्तान', विदेश सचिव ने प्रोपेगैंडा का किया पर्दाफाश

'यह आतंकवाद के खिलाफ न्याय की लड़ाई'
बंबावले ने कहा कि 'तीसरा तथ्य है देश के लोग- युद्ध जैसे हालात में चीजें हमेशा हमारे या सिर्फ दुश्मन के पक्ष में नहीं होतीं। कुछ झटके लगते हैं और हमें भी निशाना बनाया जा सकता है। जिस तरह से पुंछ जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पाकिस्तान द्वारा निशाना बनाया गया। अगर हम उस तरह की स्थिति में आते हैं, तो देश के लोगों को दृढ़ संकल्प दिखाना चाहिए। उन्हें अपना ध्यान नहीं खोना चाहिए। यह आतंकवाद और आतंकवाद को वित्तपोषित करने वालों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ न्याय की लड़ाई है।' चर्चा में अन्य पैनलिस्टों में लेफ्टिनेंट जनरल वी जी पाटनकर (सेवानिवृत्त), कर्नल विनायक भट, एयर मार्शल दीपेंदु चौधरी (सेवानिवृत्त) और कैप्टन डी के शर्मा (सेवानिवृत्त) शामिल थे। 

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: पाकिस्तान में भारत ने पांच खूंखार आतंकियों को मिट्टी में मिलाया; कंधार हाईजैक का वांछित ढेर


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed