सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Indian Americans raise over USD 300K for Turkiye and Syria earthquake relief victims Latest News Update

Earthquake: भारतीय-अमेरिकियों ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, तुर्किये-सीरिया भूकंप पीड़ितों के लिए जुटाए 3 लाख डॉलर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Sat, 04 Mar 2023 07:47 AM IST
विज्ञापन
Indian Americans raise over USD 300K for Turkiye and Syria earthquake relief victims Latest News Update
तुर्की-सीरिया भूकंप - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

पूरे अमेरिका से भारतीय अमेरिकियों ने तुर्किये और सीरिया के भूकंप पीड़ितों के लिए तीन लाख डॉलर से अधिक की आर्थिक मदद जुटाई है। अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन (AAPI) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हेमंत पटेल के नेतृत्व में कई प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों के समुदाय ने करीब तीन लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक जुटाए। न्यू जर्सी में राहत के लिए चलाए गए अभियान में अमेरिका में तुर्किये के राजदूत मूरत मर्कन और न्यूयॉर्क में तुर्की के महावाणिज्यदूत रेहान जेडजी आर भी शामिल थे। उन्होंने भूकंप प्रभावित लोगों के लिए समर्थन और मदद के लिए भारतीय अमेरिकी समुदाय को धन्यवाद दिया।

loader
Trending Videos


प्रतिष्ठित एलिस आइलैंड मेडल ऑफ ऑनर से सम्मानित पटेल ने बताया कि तुर्किये के राजदूत और तुर्की के महावाणिज्यदूत ने, तुर्किये के लोगों के लिए जो कुछ किया जा रहा है और भारतीय समुदाय जो कर रहा है, उसके बारे में काफी तारीफ की।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, सेवा इंटरनेशनल ह्यूस्टन की अमेरिकॉर्प्स टीम ने हाल ही में सीरिया और तुर्किये में भूकंप के पीड़ितों की मदद के लिए एक अभियान चलाया था। पूरे ह्यूस्टन में विभिन्न समुदायों के लोग खाना, कपड़े, सर्दियों के कोट, सफाई के लिए जरूरी चीजें, टेंट, हैंड वार्मर, जूते और बच्चों की आवश्यकताओं सहित सैकड़ों चीजों को दान किया था। तीन पिकअप ट्रकों, एक ट्रेलर, एक एसयूवी और एक बड़े यू-हॉल ट्रक के लिए 200 से अधिक बक्सों को गोदाम पहुंचाया गया।

इससे पहले रॉबिन्सविले, न्यू जर्सी में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर ने मानवीय संकट से प्रभावित लोगों के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। बीएपीएस में समुदाय के सदस्यों ने प्रार्थना के माध्यम से तुर्किये के लोगों के लिए समर्थन जताया। उनकी ओर से एम्ब्रेस रिलीफ फाउंडेशन को अपनी मानवीय राहत शाखा बीएपीएस चैरिटीज के माध्यम से 25,000 अमेरिकी डॉलर का दान दिया गया। इससे भूकंप पीड़ितों की मदद की जा सकेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed