{"_id":"63d938f333044676d74c4672","slug":"indian-army-carries-out-military-exercise-in-north-bengal-2023-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Trishakti Prahar: भारतीय सेना ने उत्तरी बंगाल में किया सैन्य अभ्यास, सभी आधुनिक हथियार और इकाइयां शामिल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Trishakti Prahar: भारतीय सेना ने उत्तरी बंगाल में किया सैन्य अभ्यास, सभी आधुनिक हथियार और इकाइयां शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: निर्मल कांत
Updated Tue, 31 Jan 2023 09:21 PM IST
सार
भारतीय वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कई इकाइयां भी 21 से 31 जनवरी तक हुए 'त्रिशक्ति प्रहार' अभ्यास का हिस्सा थीं।
विज्ञापन
भारतीय सेना का सैन्य अभ्यास (फाइल)
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय सेना ने उत्तर बंगाल में 11 दिवसीय सैन्य अभ्यास किया, जिसमें बल के लगभग सभी प्रमुख हथियार और इकाइयां शामिल थीं। अभ्यास से जुड़े लोगों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Trending Videos
भारतीय वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कई इकाइयां भी 21 से 31 जनवरी तक हुए 'त्रिशक्ति प्रहार' अभ्यास का हिस्सा थीं। सूत्रों ने बताया कि इस अभ्यास में नवीनतम पीढ़ी के लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, टैंक, थल सेना के लड़ाकू वाहन, मध्यम और फील्ड आर्टिलरी गन, पैदल सेना मोर्टार और विभिन्न नई पीढ़ी के थल सेना के हथियारों और उपकरणों सहित विभिन्न जमीनी और हवाई संपत्तियों के संयुक्त इस्तेमाल को दिखाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य नेटवर्क और एकीकृत वातावरण में नवीनतम हथियारों और उपकरणों का उपयोग करके सुरक्षा बलों की युद्ध तैयारियों का अभ्यास करना था। पिछले साल भी भारतीय सेना और वायुसेना ने चीन के साथ लगने वाली उत्तरी सीमा पर सिलीगुड़ी कॉरिडोर के आसपास एयर इंसर्शन अभ्यास किया था।
एक सूत्र ने बताया, 'इस अभ्यास के तहत उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों पर तेजी से लामबंदी और तैनाती का काम किया गया। अभ्यास का समापन मंगलवार को तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज में इंटेग्रेटेड फायर पावर अभ्यास के साथ हुआ।
सूत्र ने कहा, 'इस फायर पावर एक्सरसाइज का मकसद भारतीय सशस्त्र बलों और सीएपीएफ की मारक क्षमताओं के बीच तालमेल बिठाना था, ताकि एक संयुक्त लड़ाई का आयोजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के हिस्से के रूप में इस अभ्यास में भारत में निर्मित नए शामिल किए गए हथियारों और उपकरणों की भागीदारी भी देखी गई।
पूर्वी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने इस फायर पावर अभ्यास की समीक्षा की। 'त्रिशक्ति प्रहार अभ्यास' के आयोजन ने पूरे उत्तर बंगाल में बलों की त्वरित आवाजाही और रोजगार के लिए विभिन्न एजेंसियों के बीच रिहर्सल और समन्वय को सक्षम किया।