{"_id":"5d1daa658ebc3e3ce319f487","slug":"inx-media-case-special-cbi-court-allows-indrani-mukerjea-application-to-become-approver","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईएनएक्स मीडिया मामला: इंद्राणी मुखर्जी को मिली सरकारी गवाह बनने की अनुमति","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
आईएनएक्स मीडिया मामला: इंद्राणी मुखर्जी को मिली सरकारी गवाह बनने की अनुमति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Sneha Baluni
Updated Thu, 04 Jul 2019 12:57 PM IST
विज्ञापन
इंद्राणी मुखर्जी (फाइल फोटो)
- फोटो : PTI
विज्ञापन
दिल्ली की एक विशेष सीबीआई अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से जुड़े आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में इंद्राणी मुखर्जी को सरकारी गवाह बनने की गुरुवार को अनुमति दे दी। मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होनी है। उन्हें इस दिन बायकुला जेल प्रशासन अदालत में पेश करेगा।
Trending Videos
विशेष जज अरुण भारद्वाज ने आईएनएक्स मीडिया मामले में अपनी मर्जी से सरकारी गवाह बनने को राजी हुई मुखर्जी को माफी कर दिया। वह भी इस मामले में आरोपी थीं। अदालत ने मुखर्जी के लिए पेशी वारंट जारी किया। वह एक अन्य मामले में मुंबई की जेल में बंद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Special CBI Court allows Indrani Mukerjea's application seeking to become an approver in CBI Case in connection with INX Media case. 11 July is the next date of hearing in the case. She will be produced by Byculla jail authorities in the court that day. (file pic) pic.twitter.com/cjuFdXWBfH
— ANI (@ANI) July 4, 2019
इंद्राणी ने आठ फरवरी को अदालत में सरकारी गवाह बनने का आवेदन दिया था। तब वह पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष सीबीआई जज सुनील कुमार राणा के सामने मुंबई की भायखला जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। जिसमें उसने बताया कि वह सरकारी गवाह बनना चाहती है। सीबीआई व ईडी ने आईएनएक्स मीडिया रिश्वत मामले में पी चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति, सीए भास्कर रमण व इंद्राणी को आरोपी बनाया है।