{"_id":"62f95d35316e2f290b582e22","slug":"itbp-jawans-will-hoists-national-flag-at-75-high-altitudes-borders-near-lac-today","type":"story","status":"publish","title_hn":"ITBP: आईटीबीपी के जवान आज LAC के पास 75 शिखरों पर फहराएंगे तिरंगा, बनेगा अनूठा रिकॉर्ड","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ITBP: आईटीबीपी के जवान आज LAC के पास 75 शिखरों पर फहराएंगे तिरंगा, बनेगा अनूठा रिकॉर्ड
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: देव कश्यप
Updated Mon, 15 Aug 2022 02:09 AM IST
विज्ञापन
सार
आईटीबीपी के प्रवक्ता ने बताया कि बल के हिमवीर 15 अगस्त 2022 को 75 विभिन्न चोटियों पर चढ़ेंगे और एक साथ भारतीय ध्वज फहराने का एक अनूठा रिकॉर्ड बनाएंगे। इनमें से सबसे ऊंची चोटी 18,750 फीट की ऊंचाई पर है जो सिक्किम में स्थित है।

आईटीबीपी के जवान (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : Twitter
विस्तार
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान स्वतंत्रता दिवस पर 75 शिखरों पर चढ़ाई करेंगे। यह जानकारी आईटीबीपी के एक अधिकारी ने रविवार को दी। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने बताया कि अमृतरोहण नाम का पर्वत अभियान 15 अगस्त को पूर्वी मोर्चे पर विभिन्न स्थानों पर होगा।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने कहा कि चढ़ाई की जाने वाली चोटियां भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ फैली 75 आईटीबीपी सीमा चौकियों के आसपास स्थित हैं। इनमें से 33 चोटियां लद्दाख में, 16 उत्तराखंड में, 11 सिक्किम में, 10 हिमाचल प्रदेश में और पांच अरुणाचल प्रदेश में स्थित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईटीबीपी के प्रवक्ता ने बताया कि बल के हिमवीर 15 अगस्त 2022 को इन 75 विभिन्न चोटियों पर चढ़ेंगे और एक साथ भारतीय ध्वज फहराने का एक अनूठा रिकॉर्ड भी बनाएंगे। इनमें से सबसे ऊंची चोटी 18,750 फीट की ऊंचाई पर है जो सिक्किम में स्थित है।