{"_id":"691f14799594eee72f07ac72","slug":"jaishankar-meeting-australia-foreign-minister-penny-wong-says-economic-cooperation-agreement-concluded-soon-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-Australia: पेनी वोंग के साथ बैठक में जयशंकर बोले- 'आर्थिक सहयोग समझौते पर बातचीत जल्द हो जाएगी पूरी'","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India-Australia: पेनी वोंग के साथ बैठक में जयशंकर बोले- 'आर्थिक सहयोग समझौते पर बातचीत जल्द हो जाएगी पूरी'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Thu, 20 Nov 2025 06:45 PM IST
सार
एस जयशंकर ने कहा, ''हमारी बढ़ती साझेदारी हमारे प्रधानमंत्रियों के मार्गदर्शन और दूरदर्शिता की देन है। हम अपने प्रधानमंत्रियों को जो सुझाव देंगे, वे उनके लिए महत्वपूर्ण होंगे जब वे मिलेंगे।"
विज्ञापन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों का 16वां फ्रेमवर्क डॉयलाग
- फोटो : X@DrSJaishankar
विज्ञापन
विस्तार
विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पैनी वांग नई दिल्ली में 16वें फ्रेमवर्क डॉयलाग की सह-अध्यक्षता की। इस बैठक के दौरान एस जयशंकर ने कहा कि हमारी साझेदारी के 5 वर्ष पूरे होने पर सहयोग की गर्मजोशी और सहजता सभी के लिए देखने को मिल रही है।
Trending Videos
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हमने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, शिक्षा और कौशल, अनुसंधान और नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष ऊर्जा आदि सहित सहयोग के सभी स्तंभों में उल्लेखनीय विस्तार देखा है। लेकिन सबसे बढ़कर, हमारे लोगों के बीच जीवंत संबंधों में।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, ''हमारी बढ़ती साझेदारी हमारे प्रधानमंत्रियों के मार्गदर्शन और दूरदर्शिता की देन है। हम अपने प्रधानमंत्रियों को जो सुझाव देंगे, वे उनके लिए महत्वपूर्ण होंगे जब वे मिलेंगे।" विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, "हमारे व्यापार और निवेश संबंध भी लगातार बढ़े हैं और मुझे विश्वास है कि व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते पर चल रही बातचीत जल्द ही पूरी हो जाएगी। आज के व्यापार आंकड़े खुद ही सब कुछ बयां कर रहे हैं और ये आंकड़े लगातार बेहतर होते जा रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "हमारी ऊर्जा वार्ता आगे बढ़ी है। भारत-ऑस्ट्रेलिया नवीकरणीय ऊर्जा साझेदारी, जिसकी घोषणा पिछले साल वार्षिक शिखर सम्मेलन में हमारे नेताओं ने की थी, उस विशेष प्राथमिकता का प्रतिबिंब है।" उन्होंने कहा, "मैं इस अवसर पर हमारे मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान के लिए आपके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं और हम ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारतीय प्रक्षेपण यान से अपनी सैटेलाइट प्रक्षेपित करने की योजना का स्वागत करते हैं।"
विदेश मंत्री ने कहा, "हमारे संबंधों के विभिन्न पहलू हैं, रक्षा और सुरक्षा से लेकर विभिन्न आयाम हैं। मुझे लगता है कि आज, चाहे वह हमारे बड़े और पेचीदा द्विपक्षीय या बहुपक्षीय अभ्यास हों, हमारी अंतर-संचालनीयता, समुद्री क्षेत्र जागरूकता और साइबर सुरक्षा में हम जो काम साथ मिलकर करते हैं - मुझे लगता है कि ये सभी वास्तव में हमारे संबंधों के विश्वास को दर्शाते हैं।"