{"_id":"661fcb72a494e44ec802ceee","slug":"justbaat-ai-driven-campaigns-revolutionise-india-election-2024-2024-04-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"AI: जस्टबात एआई से चुनाव प्रचार में आए क्रांतिकारी बदलाव, व्यापक मतदाताओं तक हुई पहुंच","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
AI: जस्टबात एआई से चुनाव प्रचार में आए क्रांतिकारी बदलाव, व्यापक मतदाताओं तक हुई पहुंच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 17 Apr 2024 06:47 PM IST
विज्ञापन
सार
जस्टबात.एआई विभिन्न सरकारी निकायों के साथ मिलकर संदेशों की बजाय वीडियो वाट्सएप मैसेज को प्रमोट कर रहा है। इसकी मदद से नेता अपने मतदाताओं से सीधे संपर्क कर पा रहे हैं।

एआई तकनीक
- फोटो : Istock
विज्ञापन
विस्तार
एआई तकनीक आज हमारे जीवन के हर स्तर को प्रभावित कर रही है, ऐसे में राजनीति उससे अछूती कैसे रह सकती है। जस्टबात.एआई के सीईओ और सह-संस्थापक शौर्य राव निगम का कहना है कि यह एआई प्लेटफॉर्म भारतीय राजनीति में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आ रहा है। एक हालिया इंटरव्यू में जस्टबात के सीईओ शौर्य राय निगम और सीटीओ अमनदीप कंबोज ने बताया कि एआई तकनीक से बना कंटेंट इन आम चुनाव में बेहद अहम साबित हो रहा है।
शौर्य राव निगम और अमनदीप कंबोज ने बताया कि जस्टबात.एआई की मदद से चुनाव प्रचार अलग स्तर पर पहुंच गया है। इसकी मदद से उम्मीदवार विविध जनता तक पहुंच सकते हैं और अपने मतदाताओं को खास संदेश भेज सकते हैं। जस्टबात.एआई विभिन्न सरकारी निकायों के साथ मिलकर संदेशों की बजाय वीडियो वाट्सएप मैसेज को प्रमोट कर रहा है। इसकी मदद से नेता अपने मतदाताओं से सीधे संपर्क कर पा रहे हैं। पहले संदेश एक बड़े वर्ग को भेजा जाता था, लेकिन जस्टबात.एआई की मदद से नेता मतदाताओं को समुदाय आधारित निजी वीडियो संदेश भेज सकते हैं।
इस एआई की मदद से व्यक्ति केंद्रित, समुदाय-केंद्रित और क्षेत्र-विशिष्ट अभियान तैयार करने में राजनीतिक पार्टियों को मदद मिल रही है। इसकी मदद से नेताओं के मतदाताओं के साथ जुड़ने के तरीके में मौलिक बदलाव आए हैं।

Trending Videos
शौर्य राव निगम और अमनदीप कंबोज ने बताया कि जस्टबात.एआई की मदद से चुनाव प्रचार अलग स्तर पर पहुंच गया है। इसकी मदद से उम्मीदवार विविध जनता तक पहुंच सकते हैं और अपने मतदाताओं को खास संदेश भेज सकते हैं। जस्टबात.एआई विभिन्न सरकारी निकायों के साथ मिलकर संदेशों की बजाय वीडियो वाट्सएप मैसेज को प्रमोट कर रहा है। इसकी मदद से नेता अपने मतदाताओं से सीधे संपर्क कर पा रहे हैं। पहले संदेश एक बड़े वर्ग को भेजा जाता था, लेकिन जस्टबात.एआई की मदद से नेता मतदाताओं को समुदाय आधारित निजी वीडियो संदेश भेज सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस एआई की मदद से व्यक्ति केंद्रित, समुदाय-केंद्रित और क्षेत्र-विशिष्ट अभियान तैयार करने में राजनीतिक पार्टियों को मदद मिल रही है। इसकी मदद से नेताओं के मतदाताओं के साथ जुड़ने के तरीके में मौलिक बदलाव आए हैं।