{"_id":"6909d32febace295a1092c04","slug":"kannur-railway-rpf-officer-assaulted-ex-soldier-sleep-ladies-waiting-room-platform-uniform-camera-smashed-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala: दांत से काटा... वर्दी फाड़ी फिर तोड़ा कैमरा; रेलवे स्टेशन पर पूर्व सैनिक ने RPF अधिकारी पर किया हमला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
    Kerala: दांत से काटा... वर्दी फाड़ी फिर तोड़ा कैमरा; रेलवे स्टेशन पर पूर्व सैनिक ने RPF अधिकारी पर किया हमला
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम             
                              Published by: हिमांशु चंदेल       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 03:49 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ अधिकारी पर सोमवार रात एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। अधिकारी ने आरोपी को केवल उसका सामान संभालने को कहा था, लेकिन आरोपी ने काट लिया, वर्दी फाड़ दी और उसका बॉडी कैमरा तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ अधिकारी पर हमला
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ, जब ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ के अधिकारी पर एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना देर रात करीब 11.45 बजे उस समय हुई, जब आरोपी व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के प्रतीक्षालय के बाहर सो रहा था। अधिकारी ने उसे केवल सतर्क करने के लिए जगाया था, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि मामला हिंसक झगड़े में बदल गया।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
रेलवे पुलिस ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ अधिकारी ने आरोपी को इसलिए जगाया ताकि वह अपने बैग और मोबाइल फोन का ध्यान रख सके, जो उससे कुछ दूरी पर रखे थे। अधिकारी को आशंका थी कि चोरी हो सकती है। लेकिन आरोपी व्यक्ति ने बिना किसी उकसावे के अचानक अधिकारी पर हमला कर दिया। उसने अधिकारी को बुरी तरह काटा, उसकी वर्दी फाड़ दी और लगभग 15 हजार रुपये मूल्य का बॉडी कैमरा तोड़ दिया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
कन्नूर रेलवे पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान एक पूर्व सैनिक के रूप में हुई है, जो कासरगोड जिले के उप्पाला में अस्थायी रेलवे फाटक गेटकीपर के तौर पर कार्यरत था। घटना के बाद उसे तुरंत हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता के तहत गंभीर चोट पहुंचाना, गलत तरीके से रोकना और अभद्र भाषा का प्रयोग शामिल है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
ये भी पढ़ें- भाजपा के चुनाव प्रबंधन को समझने आया सात देशों का दल, पीएम की रैली में पहुंचे विदेशी प्रतिनिधि
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
इस आरोप पर दर्ज हुआ मामला
इसके अलावा आरोपी पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में भी केस दर्ज किया गया है, क्योंकि उसने सरकारी बॉडी कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस का कहना है कि यह घटना ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के प्रति बढ़ते असम्मान का उदाहरण है। रेलवे पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
जांच और आगे की कार्रवाई
कन्नूर रेलवे पुलिस ने कहा कि मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में की जा रही है। अधिकारियों ने स्टेशन परिसर में सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के समय आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर था या नशे में। रेलवे प्रशासन ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारी पर हमला एक गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                                                   
                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
                                      
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                रेलवे पुलिस ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ अधिकारी ने आरोपी को इसलिए जगाया ताकि वह अपने बैग और मोबाइल फोन का ध्यान रख सके, जो उससे कुछ दूरी पर रखे थे। अधिकारी को आशंका थी कि चोरी हो सकती है। लेकिन आरोपी व्यक्ति ने बिना किसी उकसावे के अचानक अधिकारी पर हमला कर दिया। उसने अधिकारी को बुरी तरह काटा, उसकी वर्दी फाड़ दी और लगभग 15 हजार रुपये मूल्य का बॉडी कैमरा तोड़ दिया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
कन्नूर रेलवे पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान एक पूर्व सैनिक के रूप में हुई है, जो कासरगोड जिले के उप्पाला में अस्थायी रेलवे फाटक गेटकीपर के तौर पर कार्यरत था। घटना के बाद उसे तुरंत हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता के तहत गंभीर चोट पहुंचाना, गलत तरीके से रोकना और अभद्र भाषा का प्रयोग शामिल है।
ये भी पढ़ें- भाजपा के चुनाव प्रबंधन को समझने आया सात देशों का दल, पीएम की रैली में पहुंचे विदेशी प्रतिनिधि
इस आरोप पर दर्ज हुआ मामला
इसके अलावा आरोपी पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में भी केस दर्ज किया गया है, क्योंकि उसने सरकारी बॉडी कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस का कहना है कि यह घटना ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के प्रति बढ़ते असम्मान का उदाहरण है। रेलवे पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
जांच और आगे की कार्रवाई
कन्नूर रेलवे पुलिस ने कहा कि मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में की जा रही है। अधिकारियों ने स्टेशन परिसर में सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के समय आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर था या नशे में। रेलवे प्रशासन ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारी पर हमला एक गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
	
विज्ञापन
     
    
  
    विज्ञापन