सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Kannur railway RPF officer assaulted Ex-soldier sleep ladies waiting room platform uniform camera smashed

Kerala: दांत से काटा... वर्दी फाड़ी फिर तोड़ा कैमरा; रेलवे स्टेशन पर पूर्व सैनिक ने RPF अधिकारी पर किया हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: हिमांशु चंदेल Updated Tue, 04 Nov 2025 03:49 PM IST
सार

केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ अधिकारी पर सोमवार रात एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। अधिकारी ने आरोपी को केवल उसका सामान संभालने को कहा था, लेकिन आरोपी ने काट लिया, वर्दी फाड़ दी और उसका बॉडी कैमरा तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कई धाराओं में केस दर्ज किया है।

विज्ञापन
Kannur railway RPF officer assaulted Ex-soldier sleep ladies waiting room platform uniform camera smashed
रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ अधिकारी पर हमला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ, जब ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ के अधिकारी पर एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना देर रात करीब 11.45 बजे उस समय हुई, जब आरोपी व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के प्रतीक्षालय के बाहर सो रहा था। अधिकारी ने उसे केवल सतर्क करने के लिए जगाया था, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि मामला हिंसक झगड़े में बदल गया।
Trending Videos


रेलवे पुलिस ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ अधिकारी ने आरोपी को इसलिए जगाया ताकि वह अपने बैग और मोबाइल फोन का ध्यान रख सके, जो उससे कुछ दूरी पर रखे थे। अधिकारी को आशंका थी कि चोरी हो सकती है। लेकिन आरोपी व्यक्ति ने बिना किसी उकसावे के अचानक अधिकारी पर हमला कर दिया। उसने अधिकारी को बुरी तरह काटा, उसकी वर्दी फाड़ दी और लगभग 15 हजार रुपये मूल्य का बॉडी कैमरा तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
कन्नूर रेलवे पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान एक पूर्व सैनिक के रूप में हुई है, जो कासरगोड जिले के उप्पाला में अस्थायी रेलवे फाटक गेटकीपर के तौर पर कार्यरत था। घटना के बाद उसे तुरंत हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता के तहत गंभीर चोट पहुंचाना, गलत तरीके से रोकना और अभद्र भाषा का प्रयोग शामिल है।

ये भी पढ़ें- भाजपा के चुनाव प्रबंधन को समझने आया सात देशों का दल, पीएम की रैली में पहुंचे विदेशी प्रतिनिधि

इस आरोप पर दर्ज हुआ मामला
इसके अलावा आरोपी पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में भी केस दर्ज किया गया है, क्योंकि उसने सरकारी बॉडी कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस का कहना है कि यह घटना ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के प्रति बढ़ते असम्मान का उदाहरण है। रेलवे पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

जांच और आगे की कार्रवाई
कन्नूर रेलवे पुलिस ने कहा कि मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में की जा रही है। अधिकारियों ने स्टेशन परिसर में सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के समय आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर था या नशे में। रेलवे प्रशासन ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारी पर हमला एक गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed