सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Karnataka Minister Priyanka Kharge asked, RSS is a secret organisation where does it get its funds from

Karnataka: कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने आरएसएस पर फिर साधा निशाना, बोले- संघ के हाथों की कठपुतली है भाजपा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 13 Oct 2025 06:05 PM IST
विज्ञापन
सार

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने आरएसएस को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह न तो रजिस्टर्ड है, न ही पारदर्शी, फिर भी हर साल सैकड़ों करोड़ की फंडिंग मिलती है। उन्होंने मांग की कि सरकारी संस्थानों में आरएसएस की गतिविधियों पर रोक लगे, क्योंकि इसकी विचारधारा संविधान के खिलाफ है।

Karnataka Minister Priyanka Kharge asked, RSS is a secret organisation where does it get its funds from
प्रियांक खरगे, मंत्री, कर्नाटक - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए पूछा कि आरएसएस दुनिया का सबसे गुप्त संगठन है, जो न तो रजिस्टर्ड है और न ही पारदर्शिता दिखाता है, फिर भी इसे हर साल सैकड़ों करोड़ रुपये कहा से मिलते हैं? खरगे ने कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य की सभी सरकारी इमारतों और संस्थानों में आरएसएस की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाए। उनका कहना है कि आरएसएस की सोच संविधान और भारत की एकता के खिलाफ है।



पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रियांक खरगे ने सवाल किया कि आरएसएस ने 100 साल में देश के लिए क्या योगदान दिया है? क्या कारण है कि इसका प्रमुख इतना सुरक्षा घिरा लेकर चलता है? अगर यह NGO है तो पंजीकरण दस्तावेज क्यों नहीं दिखाए जाते? 300 से 400 करोड़ रुपये कहां से और कैसे आ रहे हैं?
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Seat Ka Samikaran: यहां अब तक नहीं जीते हैं भाजपा और राजद, ऐसा है डुमरांव सीट का चुनावी इतिहास

भाजपा आरएसएस की कठपुतली- खरगे
कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने यह भी कहा कि भाजपा, आरएसएस की कठपुतली है। अगर आरएसएस नहीं रहेगा तो भाजपा भी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वे हिंदू धर्म के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ हैं क्योंकि यह समानता में विश्वास नहीं करती और संविधान की जगह ‘मनुस्मृति’ को मानती है।

इस दौरान उन्होंने आरएसएस के लाठी मार्च पर भी सवाल उठाया और कहा कि बिना पुलिस की अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर हथियारों जैसे डंडों के साथ प्रदर्शन करना बच्चों और युवाओं के मन पर नकारात्मक असर डाल सकता है।

ये भी पढ़ें:- Supreme Court: उपशामक देखभाल मामले में 'सुप्रीम' फैसला, केंद्र को तीन हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने का दिया आदेश

बच्चों को भड़काऊ बातें सिखाने का आरोप- खरगे
खरगे ने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में आरएसएस की शाखाएं चल रही हैं जहां बच्चों को भड़काऊ बातें सिखाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जब समाज में नफरत फैलाने वाली ताकतें सिर उठाएं, तो संविधान हमें उन्हें रोकने का अधिकार देता है, ताकि देश की एकता और धर्मनिरपेक्षता बनी रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed