{"_id":"65d98649750784196a0d84e8","slug":"karnataka-road-accident-several-dead-and-injured-near-belagavi-as-car-hits-two-wheelers-news-and-updates-2024-02-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnataka: कर्नाटक में कार ने एक के बाद एक दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर, दुर्घटना में छह की मौत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Karnataka: कर्नाटक में कार ने एक के बाद एक दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर, दुर्घटना में छह की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेलगावी
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sat, 24 Feb 2024 11:31 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने बताया कि एक कार ने पहले रास्ते में खड़े एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद इसी अनियंत्रित कार ने एक और दोपहिया वाहन को टक्कर मारी।

सड़क दुर्घटना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कर्नाटक के बेलगावी से करीब 90 किलोमीटर दूर दत्त जंबोटी रोड पर हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हुई इस दुर्घटना में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही जान चली गई। वहीं, एक शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि एक कार ने पहले रास्ते में खड़े एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद इसी अनियंत्रित कार ने एक और दोपहिया वाहन को टक्कर मारी। टक्कर कितनी तेज थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खड़े हुए वाहन के पास मौजूद दो लोगों को गंभीर चोट आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से हनमंत मलप्पा माल्यागोल नाम के शख्स की अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि अन्य मृतकों की पहचान एकनाथ भीमप्पा पदतारी (22), मल्लिकार्जुन रामप्पा मराठे (16), आकाश रामप्पा मराठे (14), लक्ष्मी रामप्पा मराठे (19) और नागपा लक्ष्मण यादवन्नावर (48) के रूप में हुई है। मुर्गोड पुलिस ने दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। बेलगावी जिले के पुलिस अधिकारी भीमाशंकर गुलेद ने कहा कि पिछले तीन दिन में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 25 लोगों की मौत हुई है।

Trending Videos
पुलिस ने बताया कि एक कार ने पहले रास्ते में खड़े एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद इसी अनियंत्रित कार ने एक और दोपहिया वाहन को टक्कर मारी। टक्कर कितनी तेज थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खड़े हुए वाहन के पास मौजूद दो लोगों को गंभीर चोट आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से हनमंत मलप्पा माल्यागोल नाम के शख्स की अस्पताल में मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने कहा कि अन्य मृतकों की पहचान एकनाथ भीमप्पा पदतारी (22), मल्लिकार्जुन रामप्पा मराठे (16), आकाश रामप्पा मराठे (14), लक्ष्मी रामप्पा मराठे (19) और नागपा लक्ष्मण यादवन्नावर (48) के रूप में हुई है। मुर्गोड पुलिस ने दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। बेलगावी जिले के पुलिस अधिकारी भीमाशंकर गुलेद ने कहा कि पिछले तीन दिन में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 25 लोगों की मौत हुई है।