{"_id":"6325a3de1bdc7639610bf58e","slug":"kaushal-dikshant-samaroh-iti-students-pm-narendra-modi-iti-convocation-latest-updates","type":"story","status":"publish","title_hn":"ITI Convocation: पीएम मोदी ने देश के युवाओं को दिया नया मंत्र, कौशल विकास पर कही यह बात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ITI Convocation: पीएम मोदी ने देश के युवाओं को दिया नया मंत्र, कौशल विकास पर कही यह बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sat, 17 Sep 2022 04:50 PM IST
विज्ञापन
सार
उन्होंने कहा कि हमारे देश में पहला ITI 1950 में बना था। इसके बाद के सात दशकों में 10 हजार ITI’s बने। हमारी सरकार के 8 वर्षों में देश में करीब-करीब 5 हजार नए ITI’s बनाए गए हैं। बीते 8 वर्षों में ITI’s में 4 लाख कौशल विकाससे ज़्यादा नई सीटें भी जोड़ी गई हैं।

पीएम मोदी
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ITI के कौशल दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहली बार ITI के 9 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। 40 लाख से ज़्यादा छात्र हमारे साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए हैं। मैं आप सब को कौशल दीक्षांत समारोह की बहुत शुभकामना देता हूं।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि हमारे देश में पहला ITI 1950 में बना था। इसके बाद के सात दशकों में 10 हजार ITI’s बने। हमारी सरकार के 8 वर्षों में देश में करीब-करीब 5 हजार नए ITI’s बनाए गए हैं। बीते 8 वर्षों में ITI’s में 4 लाख कौशल विकाससे ज़्यादा नई सीटें भी जोड़ी गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के युवाओं को ‘स्किलिंग, रीस्किलिंग और अपस्किलिंग’ का मंत्र दिया और उन्हें बदलते समय के अनुरूप अपने कौशल को निरंतर उन्नत करने और नवाचार करने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने साझा किया कि केंद्र भारत में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए 5,000 से अधिक नए 'कौशल हब' खोलने जा रहा है।
पीएम ने युवाओं को ‘कौशल, नवीन कौशल और अतिरिक्त कौशल’ पर फोकस करने को कहा। आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में प्रौद्योगिकी के आधुनिक होने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। आपको भविष्य के अनुरूप अपने कौशल को भी अद्यतन करना होगा। इसलिए आपका मंत्र होना चाहिए ‘स्कीलिंग, रीस्कीलिंग और अपस्कीलिंग’। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने क्षेत्रों में घटनाक्रमों पर नजर रखना चाहिए।
ममता ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 72वें जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने ट्विटर पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके 72वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई। मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करती हूं।