सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Kejriwal does not understand the true meaning of social service Anna Hazare said on the defeat of AAP

Anna Hazare: 'केजरीवाल को समाज सेवा का सही अर्थ समझ में आता, तो वो शीशमहल...', 'आप' की हार पर अन्ना का तंज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 09 Feb 2025 09:43 PM IST
सार

आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव में केवल 22 सीट ही जीत पाई। यहां तक अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा पाएं। इसको लेकर समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे लगातार रूप से आप और केजरीवाल पर हमलावर है। आज भी उन्होंने केजरीवाल पर कटाक्ष किया है।

विज्ञापन
Kejriwal does not understand the true meaning of social service Anna Hazare said on the defeat of AAP
समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शनिवार को आए दिल्ली चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी की हार हुई। इतना ही नहीं नई दिल्ली की सीट से लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी अपना सीट नहीं बचा पाएं। इस बात पर एक बार फिर समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने रविवार को केजरीवाल की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए अच्छा काम करने से व्यक्ति को अंदर से खुशी मिलती है, वह (केजरीवाल) इस बात को नहीं समझते है। 
Trending Videos


केजरीवाल में समाज सेवा की समझ नहीं- अन्ना
अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल समाज सेवा के बारे में समझ की कमी रखते हैं। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल को समाज सेवा का सही अर्थ समझ में आता, तो वह शीश महल बनाने की बजाय समाज के लिए अच्छे काम करते। हजारे ने यह भी कहा कि जब केजरीवाल उनके साथ थे, तब उन्हें शराब से नफरत थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने शराब के लाइसेंस दिए, जो कि गलत है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पैसे के लिए राजनीति में आना गलत- अन्ना
केजरीवाल की शराब नीति पर निशाना साधते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि सभी राजनीति बुरी नहीं होती, लेकिन जो लोग पैसे के लिए राजनीति में आते हैं, वे गलत हैं। साथ ही उन्होंने राजनीति में अच्छे लोगों की भी सराहना की, जो समाज और देश के बारे में सोचते हैं।

रेखा गुप्ता ने आप शासन को बताया आपदा
इस बीच, शालीमार बाग से भाजपा की विजयी उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के शासन को आपदा करार दिया। उन्होंने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को स्वार्थी बताया। रेखा ने कहा कि दिल्ली में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही विकास हो सकता है। भाजपा ने दिल्ली में 48 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जनादेश हासिल किया, जबकि आप को 22 सीटें मिलीं और कांग्रेस कोई सीट नहीं जीत पाई।

दिल्ली चुनाव परिणाम पर एक नजर
बता दें कि शनिवार को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम सामने आए। जहां 27 सालों के बाद भाजपा ने दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में वापसी की। भाजपा ने 70 सीटों में 48 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर ही सिमट गई। बात कांग्रेस की करें तो, दिल्ली में इस बार कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed