{"_id":"6909a9e8144a02e67c0aed77","slug":"kerala-election-2026-finance-minister-balagopal-confirms-pinarayi-vijayan-as-ldf-cm-candidate-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala: वित्त मंत्री बालगोपाल बोले- विजयन ही होंगे LDF के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार; तीसरी बार बनाएंगे सरकार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala: वित्त मंत्री बालगोपाल बोले- विजयन ही होंगे LDF के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार; तीसरी बार बनाएंगे सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: शिवम गर्ग
Updated Tue, 04 Nov 2025 12:56 PM IST
सार
केरल के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 2026 विधानसभा चुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास की निरंतरता बनाए रखना राज्य के लिए बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
केएन बालगोपाल, वित्त मंत्री, केरल (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केरल के वित्त मंत्री और सीपीआई (एम) नेता के. एन. बालगोपाल ने साफ किया है कि आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ही वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। बालगोपाल ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विजयन की उम्मीदवारी पर पहले ही सहमति दे दी है और LDF को भरोसा है कि वह राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का रिकॉर्ड कायम करेगा। उन्होंने कहा विकास की गति को बनाए रखने के लिए निरंतरता बेहद जरूरी है। पिनराई सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल ने केरल को नई दिशा दी है और अब इस प्रगति को आगे बढ़ाना आवश्यक है।
Trending Videos
नए उद्योगों और आधुनिक तकनीकों का लॉन्च पैड
बालगोपाल ने बताया कि एलडीएफ सरकार के कार्यकाल में केरल ने उद्योग, टेक्नोलॉजी और कल्याणकारी योजनाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि अब राज्य नए उद्योगों और आधुनिक तकनीकों का लॉन्च पैड बन चुका है। साक्षात्कार के दौरान बालगोपाल पारंपरिक बैंगनी हैंडलूम शर्ट में नजर आए, जो कल्लियासेरी के बुनकरों द्वारा तैयार की गई थी, यह वही कस्बा है जहां के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीआई (एम) के दिग्गज नेता ई. के. नयनार का घर था। उन्होंने कहा कि वह स्थानीय बुनकरों को बेहतर मार्केटिंग अवसर दिलाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- Manipur: मणिपुर के खनपी में उग्रवादियों ने सेना पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में चार उग्रवादी ढेर
केंद्र ने 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग से वंचित रखा
वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह केरल के साथ वित्तीय अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा केंद्र ने हमारे राज्य को हर साल 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग से वंचित रखा है, इसके बावजूद हम कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखे हुए हैं। बालगोपाल ने कहा कि सरकार नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन और मजदूरी बढ़ाने की योजनाओं को लागू करने के लिए संसाधन जुटा लेगी।
सोशल मीडिया पर अपनी बढ़ती लोकप्रियता को लेकर उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर लोग सकारात्मक और नकारात्मक दोनों बातें कहते हैं, लेकिन एक नेता को दोनों तरह की प्रतिक्रियाओं को संतुलित तरीके से स्वीकार करना चाहिए। अंत में बालगोपाल ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि केरल की जनता एक बार फिर पिनराई विजयन के नेतृत्व पर भरोसा जताएगी और LDF को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाएगी।