{"_id":"6976eccbf54d4d61a40c7f6c","slug":"kerala-gst-officer-caught-taking-rs-3-5-lakh-bribe-vigilance-bureau-traps-gst-enforcement-officer-in-palakkad-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala Bribery Exposed: कबाड़ लॉरियां छोड़ने के बदले मांगी 3.5 लाख की रिश्वत, GST अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala Bribery Exposed: कबाड़ लॉरियां छोड़ने के बदले मांगी 3.5 लाख की रिश्वत, GST अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: अमन तिवारी
Updated Mon, 26 Jan 2026 09:57 AM IST
विज्ञापन
सार
पलक्कड़ में सतर्कता टीम ने एक जीएसटी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। उसने कबाड़ से भरी दो लॉरियों को छोड़ने के बदले यह रकम मांगी थी। अधिकारी ने पहले 23 लाख का जुर्माना लगाने की बात की थी, लेकिन बाद में रिश्वत लेकर मामला रफा-दफा करने को कहा।
रिश्वत लेते हुए जीएसटी अधिकारी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केरल की सतर्कता एवं भ्रष्टाचार-विरोधी विभाग (VACB) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने एक अधिकारी को 3.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरोपी अधिकारी ने स्क्रैप (कबाड़) से भरी दो जब्त लॉरियों को छोड़ने के बदले यह रकम मांगी थी।
आरोपी की पहचान
आरोपी का नाम सुमन पीएन है। वह वालयार जीएसटी प्रवर्तन दस्ता में अधिकारी है और पलक्कड़ जिले के कुरुडिक्कड़ का रहने वाला है। सतर्कता ब्यूरो अधिकारियों के मुताबिक, हाल के दिनों में पकड़ी गई यह सबसे बड़ी रिश्वत की रकम में से एक है।
क्या था पूरा मामला?
सतर्कता विभाग के अनुसार, शिकायतकर्ता और उसका दोस्त कबाड़ का कारोबार करते हैं। उनके पास सामान के पक्के बिल थे। वे दो लॉरियों में कबाड़ लेकर पोलाची जा रहे थे। तभी छह जनवरी को जीएसटी टीम ने पलक्कड़ के कुझलमन्नम में उनकी गाड़ियां रोक लीं। बाद में गाड़ियों को वालयार जीएसटी ऑफिस ले जाकर जब्त कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: Adani: केरल में अदाणी समूह का 30000 करोड़ का 'मेगा प्लान', विझिंजम बनेगा देश का सबसे बड़ा ट्रांसशिपमेंट हब
23 लाख का जुर्माना, फिर मांगी रिश्वत
ड्राइवरों को छोड़ दिया गया और मालिक से संपर्क करने को कहा गया। जब शिकायतकर्ता ने सुमन से संपर्क किया, तो उसने सारे कागज मांगे। कागज सही होने के बाद भी अधिकारी ने कथित तौर पर 23 लाख रुपये का जुर्माना मांग लिया। जब शिकायतकर्ता ने जुर्माना कम करने की विनती की, तो सुमन ने कहा कि चार लाख रुपये की रिश्वत देने पर मामला सुलझ जाएगा। बाद में सौदा 3.5 लाख में तय हुआ।
ऐसे बिछाया जाल
शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था। उसने पलक्कड़ सतर्कता विभाग के डीएसपी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सतर्कता विभाग ने जाल बिछाया। रविवार को कुरुडिक्कड़ जंक्शन के पास जब सुमन 3.5 लाख रुपये ले रहा था, तभी सतर्कता विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार अधिकारी को सोमवार को कोझिकोड सतर्कता कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
आरोपी की पहचान
आरोपी का नाम सुमन पीएन है। वह वालयार जीएसटी प्रवर्तन दस्ता में अधिकारी है और पलक्कड़ जिले के कुरुडिक्कड़ का रहने वाला है। सतर्कता ब्यूरो अधिकारियों के मुताबिक, हाल के दिनों में पकड़ी गई यह सबसे बड़ी रिश्वत की रकम में से एक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या था पूरा मामला?
सतर्कता विभाग के अनुसार, शिकायतकर्ता और उसका दोस्त कबाड़ का कारोबार करते हैं। उनके पास सामान के पक्के बिल थे। वे दो लॉरियों में कबाड़ लेकर पोलाची जा रहे थे। तभी छह जनवरी को जीएसटी टीम ने पलक्कड़ के कुझलमन्नम में उनकी गाड़ियां रोक लीं। बाद में गाड़ियों को वालयार जीएसटी ऑफिस ले जाकर जब्त कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: Adani: केरल में अदाणी समूह का 30000 करोड़ का 'मेगा प्लान', विझिंजम बनेगा देश का सबसे बड़ा ट्रांसशिपमेंट हब
23 लाख का जुर्माना, फिर मांगी रिश्वत
ड्राइवरों को छोड़ दिया गया और मालिक से संपर्क करने को कहा गया। जब शिकायतकर्ता ने सुमन से संपर्क किया, तो उसने सारे कागज मांगे। कागज सही होने के बाद भी अधिकारी ने कथित तौर पर 23 लाख रुपये का जुर्माना मांग लिया। जब शिकायतकर्ता ने जुर्माना कम करने की विनती की, तो सुमन ने कहा कि चार लाख रुपये की रिश्वत देने पर मामला सुलझ जाएगा। बाद में सौदा 3.5 लाख में तय हुआ।
ऐसे बिछाया जाल
शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था। उसने पलक्कड़ सतर्कता विभाग के डीएसपी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सतर्कता विभाग ने जाल बिछाया। रविवार को कुरुडिक्कड़ जंक्शन के पास जब सुमन 3.5 लाख रुपये ले रहा था, तभी सतर्कता विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार अधिकारी को सोमवार को कोझिकोड सतर्कता कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन