{"_id":"69159a8612e3f968cb06dd67","slug":"kerala-influencer-couple-face-marital-dispute-after-wife-lodges-assault-complaint-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala: शादी बचाने के लिए दूसरों को सलाह देते थे दंपति, अब खुद झगड़े; पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala: शादी बचाने के लिए दूसरों को सलाह देते थे दंपति, अब खुद झगड़े; पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, त्रिशूर
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:14 PM IST
सार
25 अक्तूबर को जीजी मारियो विवाद को सुलझाने के लिए अपने पति के पास गईं थी। हालांकि दोनों में बातचीत के दौरान बहस हो गई और बहस मारपीट में बदल गई। आरोप है कि जीजी मारियो ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया।
विज्ञापन
विवाद में फंसे दंपति
- फोटो : फेसबुक/PhilokaliaFoundation
विज्ञापन
विस्तार
केरल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी दंपति, जो दूसरों को शादी बचाने के लिए सलाह देते थे, अब वे खुद झगड़ पड़े हैं। पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि दोनों बीते नौ महीनों से विवाद के चलते अलग-अलग रह रहे हैं।
क्या है मामला
केरल के त्रिशूर निवासी मारियो जोसेफ और उनकी पत्नी जीजी मारियो सोशल मीडिया पर एक चैनल चलाते हैं। इस चैनल में दंपति शादी बचाने के लिए लोगों को सलाह देते हैं। हालांकि दूसरों को सलाह देने वाले दंपति के बीच ही विवाद हो गया है। विवाद के चलते दोनों नौ महीनों से अलग-अलग रह रहे हैं। 25 अक्तूबर को जीजी मारियो विवाद को सुलझाने के लिए अपने पति के पास गईं थी। हालांकि दोनों में बातचीत के दौरान बहस हो गई और बहस मारपीट में बदल गई। आरोप है कि जीजी मारियो ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया।
पत्नी ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप
जीजी मारियो ने शिकायत में कहा कि उनके पति ने उनके सिर पर सेट-टॉप बॉक्स से वार किया और उनके बाएं हाथ पर काटा और बाल खींचे। जीजी ने ये भी दावा किया कि मारियो ने उसका 70 हजार का फोन भी तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद मारियो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115 (2), 118(1) और 324 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Delhi Blast: दिल्ली विस्फोट स्थल से 300 मीटर दूर मिला कटा हाथ, शौचालय की छत से किया बरामद
Trending Videos
क्या है मामला
केरल के त्रिशूर निवासी मारियो जोसेफ और उनकी पत्नी जीजी मारियो सोशल मीडिया पर एक चैनल चलाते हैं। इस चैनल में दंपति शादी बचाने के लिए लोगों को सलाह देते हैं। हालांकि दूसरों को सलाह देने वाले दंपति के बीच ही विवाद हो गया है। विवाद के चलते दोनों नौ महीनों से अलग-अलग रह रहे हैं। 25 अक्तूबर को जीजी मारियो विवाद को सुलझाने के लिए अपने पति के पास गईं थी। हालांकि दोनों में बातचीत के दौरान बहस हो गई और बहस मारपीट में बदल गई। आरोप है कि जीजी मारियो ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप
जीजी मारियो ने शिकायत में कहा कि उनके पति ने उनके सिर पर सेट-टॉप बॉक्स से वार किया और उनके बाएं हाथ पर काटा और बाल खींचे। जीजी ने ये भी दावा किया कि मारियो ने उसका 70 हजार का फोन भी तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद मारियो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115 (2), 118(1) और 324 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Delhi Blast: दिल्ली विस्फोट स्थल से 300 मीटर दूर मिला कटा हाथ, शौचालय की छत से किया बरामद