{"_id":"68341ceb7844a73a7c0f0d11","slug":"lalu-yadav-family-know-the-family-of-the-rjd-chief-lalu-prasad-yadav-rabri-devi-tej-pratap-yadav-rjd-tejashwi-2025-05-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Lalu Yadav Family: लालू के बेटे तेजप्रताप यादव चर्चा में, राजद प्रमुख के परिवार में किसका कैसा सियासी कद?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Lalu Yadav Family: लालू के बेटे तेजप्रताप यादव चर्चा में, राजद प्रमुख के परिवार में किसका कैसा सियासी कद?
स्पेशल डेस्क, अमर उजाला
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 26 May 2025 01:18 PM IST
सार
Lalu Yadav Family: बिहार की राजनीति में एक बार फिर लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार चर्चा में है। दरअसल, लालू ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को राजद से निकाल दिया है। आइए जानते हैं लालू यादव के परिवार के बारे में...
विज्ञापन
लालू प्रसाद यादव का परिवार।
- फोटो : अमर उजाला
Please wait...
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। हालांकि, राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव चुनाव की इन तैयारियों के बीच अपने परिवार के एक अहम मसले को लेकर उलझे हुए हैं। यह मामला है उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की ओर से अपने एक नए रिश्ते के खुलासे को लेकर। वैसे तो तेज प्रताप का दावा है कि वे करीब 12 साल से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन इस खुलासे ने लालू परिवार के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तक में हलचल मचा दी है।
ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर तेज प्रताप यादव से जुड़ा मामला क्या है, जिसका प्रभाव लालू प्रसाद यादव से लेकर उनके दल- राजद तक पर पड़ा है? इस मामले में लालू परिवार के सदस्यों का क्या कहना है? यह जानना भी अहम है कि लालू प्रसाद यादव के परिवार में कौन-कौन है और करता क्या है? कितने सदस्य राजनीति में हैं? आइये जानते हैं...
Trending Videos
ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर तेज प्रताप यादव से जुड़ा मामला क्या है, जिसका प्रभाव लालू प्रसाद यादव से लेकर उनके दल- राजद तक पर पड़ा है? इस मामले में लालू परिवार के सदस्यों का क्या कहना है? यह जानना भी अहम है कि लालू प्रसाद यादव के परिवार में कौन-कौन है और करता क्या है? कितने सदस्य राजनीति में हैं? आइये जानते हैं...
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले जानें- तेज प्रताप यादव से जुड़ा मामला क्या है?
दरअसल, शनिवार शाम तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया (फेसबुक) अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ था। इसमें तेज प्रताप एक लड़की के साथ दिख रहे थे। इसमें लिखा गया था कि "मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम ******* है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं....? इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे।" यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को खूब शेयर करने लगे। हालांकि, यह पोस्ट तेज प्रताप यादव के अकाउंट से डिलीट कर दिया गया। लेकिन, सियासी गलियारे से लेकर आम युवाओं के बीच यह चर्चा का विषय बन गया।
तेज प्रताप के इस पोस्ट के वायरल होने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने एक्स पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें।"
दरअसल, शनिवार शाम तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया (फेसबुक) अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुआ था। इसमें तेज प्रताप एक लड़की के साथ दिख रहे थे। इसमें लिखा गया था कि "मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम ******* है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं....? इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे।" यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को खूब शेयर करने लगे। हालांकि, यह पोस्ट तेज प्रताप यादव के अकाउंट से डिलीट कर दिया गया। लेकिन, सियासी गलियारे से लेकर आम युवाओं के बीच यह चर्चा का विषय बन गया।
तेज प्रताप के इस पोस्ट के वायरल होने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने एक्स पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें।"
तेज प्रताप यदव के सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल हुआ पोस्ट।
- फोटो : अमर उजाला
तेज प्रताप पर क्या बोले पिता लालू प्रसाद यादव?
तेज प्रताप के पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इसके बाद एक्स पर एक पोस्ट कर तेजप्रताप को पार्टी से निकाले जाने की जानकारी दी। लालू ने कहा, "निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।"
Bihar: लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निकाला, कल एक महिला के साथ वायरल हुई थी पोस्ट
तेज प्रताप के पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इसके बाद एक्स पर एक पोस्ट कर तेजप्रताप को पार्टी से निकाले जाने की जानकारी दी। लालू ने कहा, "निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है।"
Bihar: लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निकाला, कल एक महिला के साथ वायरल हुई थी पोस्ट
राजद प्रमुख लालू यादव अपने बेटे तेज प्रताप यादव के साथ
- फोटो : एएनआई
बहन रोहिणी आचार्य ने भी दी प्रतिक्रिया
लालू के अलावा उनकी बेटी और तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्य ने भी इससे जुड़ा एक पोस्ट किया। अपने पिता लालू प्रसाद यादव के पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं। उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं, जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती-धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं। हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर व् गौरव और पापा के अथक प्रयासों - संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा। इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं।"
लालू के अलावा उनकी बेटी और तेज प्रताप की बहन रोहिणी आचार्य ने भी इससे जुड़ा एक पोस्ट किया। अपने पिता लालू प्रसाद यादव के पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं। उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं, जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती-धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं। हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर व् गौरव और पापा के अथक प्रयासों - संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा। इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं।"
तेजस्वी यादव ने भी की तेज प्रताप के मामले पर टिप्पणी
तेज प्रताप यादव को लेकर राजद सुप्रीमो की ओर से किए गए पोस्ट का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्पष्ट संदेश दे दिया है। अपनी भावनाओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता से सामने व्यक्त कर दिया है। मैंने भी अपनी भावनाओं को आपलोगों के सामने रख दिया है। अब बड़े भाई निर्णय लें कि क्या उनके लिए सही है और गलत है। अब वह निजी जीवन में क्या कर रहे हैं? यह किसी से पूछ कर तो नहीं कर रहे हैं। मैं स्पष्ट कह रहा हूं कि मुझे यह सब चीजें नहीं पसंद है।
Tej Pratap Relationship: 'रिश्ता' 12 साल से... अब सोशल मीडिया पर 'लुकाछिपी', युवती की फोटो डिलीट; जानिए सबकुछ
तेज प्रताप यादव को लेकर राजद सुप्रीमो की ओर से किए गए पोस्ट का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्पष्ट संदेश दे दिया है। अपनी भावनाओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता से सामने व्यक्त कर दिया है। मैंने भी अपनी भावनाओं को आपलोगों के सामने रख दिया है। अब बड़े भाई निर्णय लें कि क्या उनके लिए सही है और गलत है। अब वह निजी जीवन में क्या कर रहे हैं? यह किसी से पूछ कर तो नहीं कर रहे हैं। मैं स्पष्ट कह रहा हूं कि मुझे यह सब चीजें नहीं पसंद है।
Tej Pratap Relationship: 'रिश्ता' 12 साल से... अब सोशल मीडिया पर 'लुकाछिपी', युवती की फोटो डिलीट; जानिए सबकुछ
लालू परिवार में मची भगदड़ में किनारे पड़े अक्खड़ मिजाज वाले तेज प्रताप यादव।
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
अब जानते हैं लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार के बारे में....
शुरुआत लालू प्रसाद यादव से करते हैं
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का जन्म बिहार के गोपालगंज जिले में हुआ था। पिता का नाम कुंदन राय और माता का नाम मरछिया देवी था। लालू प्रसाद यादव कुल सात भाई-बहन थे।
1. मंगरु यादव: लालू के भाई-बहनों में मंगरु यादव सबसे बड़े थे। इनका परिवार आज भी लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में बसा है। बिहार में हुए पिछले पंचायत चुनाव में मंगरु यादव की पुत्रवधू मुखिया पद की उम्मीदवार थीं। हालांकि, वे चुनाव हार गईं।
2. गुलाब यादव: लालू के भाई-बहनों में गुलाब दूसरे नंबर पर आते हैं। गुलाब यादव के दो बेटे और चार बेटियां हैं। 2011 में 75 साल की उम्र में गुलाब यादव का निधन हो गया था। वह दमा और दिल की बीमारी से पीड़ित थे। गुलाब भी सक्रिय राजनीति में रहे थे। वह फुलवरिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख भी रहे।
3. मुकुंद यादव: कुंदन राय और मरछिया देवी के तीसरे बेटे मुकुंद यादव रहे। मुकुंद पशुपालन विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे। लालू यादव के साथ रह कर ही इन्होंने अपनी पढ़ाई की थी। मुकुंद के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। 2013 में 75 साल की उम्र में मुकुंद का भी निधन हो गया था।
4. महावीर यादव: भाई-बहनों में महावीर यादव चौथे नंबर पर थे। ये भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी पत्नी का नाम गिरजा देवी था। महावीर यादव के तीन बेटे और दो बेटियां थीं।
5. गंगोत्री देवी: लालू की इकलौती बहन गंगोत्री देवी थीं। 2018 में गंगोत्री देवी का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था। कहा जाता है कि छह भाइयों में अकेली बहन होने के कारण गंगोत्री सबकी लाडली रहीं। इनके पति का नाम जगधारी चौधरी था।
4. महावीर यादव: भाई-बहनों में महावीर यादव चौथे नंबर पर थे। ये भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी पत्नी का नाम गिरजा देवी था। महावीर यादव के तीन बेटे और दो बेटियां थीं।
5. गंगोत्री देवी: लालू की इकलौती बहन गंगोत्री देवी थीं। 2018 में गंगोत्री देवी का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था। कहा जाता है कि छह भाइयों में अकेली बहन होने के कारण गंगोत्री सबकी लाडली रहीं। इनके पति का नाम जगधारी चौधरी था।
6. लालू प्रसाद यादव: गंगोत्री के बाद लालू प्रसाद यादव का नंबर आता है। लालू का जन्म 1948 में गोपालगंज जिले में हुआ था। लालू के साथ-साथ पत्नी राबड़ी देवी भी बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। लालू प्रसाद यादव की सात बेटियां और दो बेटे हैं। बेटों का नाम तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव है। वहीं, बेटियों में मीसा भारती, रोहिणी आचार्य, चंदा सिंह, रागिनी यादव, हेमा, अनुष्का और राज लक्ष्मी हैं।
7. शुकदेव यादव: लालू के भाई-बहनों में शुकदेव यादव सबसे छोटे हैं।
7. शुकदेव यादव: लालू के भाई-बहनों में शुकदेव यादव सबसे छोटे हैं।
अब पढ़िए लालू के बच्चे क्या करते हैं?
1. मीसा भारती: लालू और राबड़ी देवी के बच्चों में सबसे बड़ी मीसा भारती हैं। मीसा की शादी 1999 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश कुमार से हुई है। शैलेश अब खुद की कंपनी चलाते हैं। दोनों की दो बेटियां- दुर्गा, गौरी और एक बेटा है। उन्होंने महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। 2014 में मीसा ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, 2024 में वह चुनाव जीत गईं और फिलहाल सांसद हैं।
1. मीसा भारती: लालू और राबड़ी देवी के बच्चों में सबसे बड़ी मीसा भारती हैं। मीसा की शादी 1999 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश कुमार से हुई है। शैलेश अब खुद की कंपनी चलाते हैं। दोनों की दो बेटियां- दुर्गा, गौरी और एक बेटा है। उन्होंने महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। 2014 में मीसा ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, 2024 में वह चुनाव जीत गईं और फिलहाल सांसद हैं।
2. रोहिणी आचार्या: लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या हैं। रोहिणी भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। खासतौर पर पिता और भाई के लिए सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं। रोहिणी को 2024 के लोकसभा चुनाव में सारण से चुनाव लड़ाया गया था, हालांकि वे यहां से हार गई थीं।
रोहिणी आचार्य 2022 में अपने पिता लालू यादव को किडनी देकर चर्चा में आई थीं। रोहिणी सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहती हैं। लेकिन चुनाव के बाद भारत आ गई थीं। रोहिणी की शादी 2002 में राव समरेश सिंह के साथ हुई है। समरेश भी कंप्यूटर इंजीनियर हैं। दोनों के तीन बच्चे हैं।
रोहिणी आचार्य 2022 में अपने पिता लालू यादव को किडनी देकर चर्चा में आई थीं। रोहिणी सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहती हैं। लेकिन चुनाव के बाद भारत आ गई थीं। रोहिणी की शादी 2002 में राव समरेश सिंह के साथ हुई है। समरेश भी कंप्यूटर इंजीनियर हैं। दोनों के तीन बच्चे हैं।
3. चंदा: लालू-राबड़ी की तीसरी बेटी चंदा भी काफी पढ़ी-लिखी हैं। चंदा ने पिता की तरह एलएलबी की पढ़ाई की है। चंदा की शादी 2006 में फ्लाइट पायलट विक्रम सिंह से हुई है। दोनों का एक बेटा है।
4. रागिनी यादव: लालू-राबड़ी की चौथी बेटी रागिनी यादव हैं। रागिनी इंटर पास हैं। उन्होंने 12वीं के बाद रांची के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक करने के लिए एडमिशन लिया था। हालांकि, वह पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं। रागिनी की शादी 2012 में समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव से हुई।
5. हेमा यादव: लालू की पांचवी बेटी का नाम हेमा यादव है। हेमा ने बीआईटी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की है। हेमा का दाखिला मुख्यमंत्री कोटे से हुआ था। हेमा की शादी विनीत यादव से हुई है। विनीत भी सक्रिय राजनीति में हैं।
हेमा यादव
- फोटो : Hema Yadav/X
6. धन्नु उर्फ अनुष्का राव: लालू-राबड़ी की छठवीं बेटी धन्नु उर्फ अनुष्का राव हैं। अनुष्का की शादी हरियाणा सरकार में मंत्री रहे अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव के साथ हुई है। चिरंजीव का परिवार अभी भी हरियाणा में सक्रिय राजनीति में है। अनुष्का ने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है।
7. राजलक्ष्मी यादव: लालू यादव-राबड़ी की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव हैं। राजलक्ष्मी की शादी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है। तेज प्रताप भी सक्रिय राजनीति में हैं। सांसद भी रह चुके हैं। वहीं, राजलक्ष्मी ने स्नातक की पढ़ाई की है।
8. तेज प्रताप: भाइयों में सबसे बड़े तेज प्रताप ही हैं। तेज प्रताप ने इंटर तक की पढ़ाई की है। इनका जन्म 16 अप्रैल 1988 में हुआ था। तेज प्रताप बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। तेज प्रताप वर्तमान में बिहार विधानसभा में हसनपुर से विधायक हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से जीतकर पहली बार विधायक बने थे।
9. तेजस्वी यादव: सबसे छोटे तेजस्वी यादव दो बार बिहार के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं। राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड का प्रतिनिधित्व भी किया है। तेजस्वी नौवीं पास और स्कूल ड्रॉपआउट हैं। कहते हैं कि क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। तेजस्वी आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। वह बिहार विधानसभा में राघोपुर से विधायक हैं।