सब्सक्राइब करें

शांभवी पाठक कौन थीं?: एयरफोर्स स्कूल से पढ़ाई, फिर बनीं पायलट; बारामती हादसे में अजित पवार समेत पांच की गई जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई। Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 28 Jan 2026 11:47 AM IST
सार

महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार की सुबह हृदयविदारक विमान हादसे में उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों का निधन हो गया। 45 मिनट के सफर के बाद विमान उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले लोग कौन थे, पढ़िए रिपोर्ट-

विज्ञापन
4
Maharashtra Baramati Private VSR aircraft Crash Ajit Pawar Capt Sumit and others onboard lost life details
कैप्टन शांभवी पाठक - फोटो : फेसबुक/ शांभवी पाठक
महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह हुए विमान हादसे में उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हुई। विमान ने सुबह 8:10 बजे सकाली से उड़ान भरी थी और यह बारामती हवाई अड्डे पर उतरते समय 8:50 पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में डिप्टी सीएम पवार के अलावा कैप्टन सुमित और शांभवी पाठक भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश से ताल्लुख रखने वाली पिंकी माली की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई। जान गंवाने वाले लोगों के बारे में विस्तार से जानिए। 


बारामती विमान हादसे में किन लोगों ने गंवाई जान?
  • अजित पवार (उप मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र)
  • विदीप जाधव (पीएसओ)
  • कैप्टन सुमित कपूर (पायलट)
  • कैप्टन शांभवी पाठक (सह-पायलट)
  • पिंकी माली (फ्लाइट अटेंडेंट) 
 

बता दें कि अजित पवार के प्राइवेट चार्टर विमान Learjet 45 के हादसे में देश ने सिर्फ एक वरिष्ठ नेता ही नहीं खोया, बल्कि भारतीय कॉर्पोरेट एविएशन ने अपने दो प्रशिक्षित पायलट भी खो दिए। कॉकपिट में मौजूद थीं सिर्फ 25 साल की को-पायलट शांभवी पाठक, जिनका सपना आसमान में और ऊंचा उड़ने का था, लेकिन किस्मत ने उनकी उड़ान बहुत जल्द रोक दी।

ये भी पढ़ें: अजित पवार का निधन: 'गरीबों-वंचितों को सशक्त बनाने का उनका जूनून उल्लेखनीय था', प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
 
Trending Videos
Maharashtra Baramati Private VSR aircraft Crash Ajit Pawar Capt Sumit and others onboard lost life details
बारामती विमान हादसे में जान गंवाने वाले अजित पवार, पायलट शांभवी, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी और पीएसओ विदीप जाधव - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

शांभवी पाठक कौन थीं?
शांभवी पाठक उन युवा महिला पायलटों में शामिल थीं जो कॉर्पोरेट और चार्टर एविएशन में अपनी पहचान बना रही थीं। उन्होंने ग्वालियर के एयरफोर्स स्कूल से पढ़ाई की और वहीं से उड़ान भरने का सपना देखा। इसके बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिक्स और एविएशन की पढ़ाई की। अपने सपनों को पंख देने के लिए शांभवी ने न्यूजीलैंड जाकर कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग ली। उनके पास कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) के साथ फ्लाइट इंस्ट्रक्टर रेटिंग (A) भी थी, जो उनकी तकनीकी क्षमता को दर्शाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Maharashtra Baramati Private VSR aircraft Crash Ajit Pawar Capt Sumit and others onboard lost life details
महाराष्ट्र प्लेन हादसे में अजित पवार का निधन - फोटो : Amar Ujala

करियर की शुरुआत और आगे का सफर
कैप्टन (फर्स्ट ऑफिसर) शांभवी एक आर्मी ऑफिसर की बेटी थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब से की। मेहनत और लगन के दम पर वह आगे बढ़ीं और बाद में VSR एविएशन से जुड़ गईं। यहां वह Learjet जैसे अत्याधुनिक बिजनेस जेट उड़ाने लगीं। अगस्त 2022 से वह कॉर्पोरेट चार्टर ऑपरेशंस का हिस्सा थीं। एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक शांभवी तकनीकी रूप से बेहद सशक्त थीं और उन्हें लंबी उड़ानों के लिए तैयार किया जा रहा था। उनका करियर अभी शुरुआती दौर में था, लेकिन संभावनाओं से भरा हुआ।

Maharashtra Baramati Private VSR aircraft Crash Ajit Pawar Capt Sumit and others onboard lost life details
विमान हादसा - फोटो : एएनआई

अब जानिए कैप्टन सुमित कपूर के बारे में
बता दें कि कैप्टन सुमित कपूर इस फ्लाइट के सीनियर और बेहद अनुभवी पायलट थे। टेक-ऑफ और लैंडिंग जैसे अहम समय पर वे पूरे फ्लाइट क्रू की जिम्मेदारी संभालते थे। उनके पास 16,000 घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव था। वे पहले सहारा, जेटलाइन और जेट एयरवेज जैसी बड़ी एयरलाइनों के साथ काम कर चुके थे।

VSR एविएशन के वरिष्ठ अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि विमान पूरी तरह फिट था और उसमें कोई तकनीकी खराबी नहीं थी। उन्होंने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह खराब विजिबिलिटी हो सकती है। पायलट ने रनवे पर उतरने की कोशिश की, लेकिन रनवे साफ न दिखने के कारण मिस अप्रोच करनी पड़ी और दूसरी बार प्रयास के दौरान हादसा हो गया।

‘वे मेरे परिवार जैसे थे’
वीके सिंह ने भावुक होते हुए कहा, “कैप्टन सुमित कपूर मेरे बहुत करीबी दोस्त थे। कैप्टन शंभवी मेरे बच्चे जैसी थीं। दोनों बहुत अच्छे इंसान और बेहतरीन पायलट थे। यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। इस फ्लाइट में डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार, उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और एक अतिरिक्त क्रू मेंबर भी सवार थे। हादसे में सभी की मौत हो गई

ये भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash: 'विमान हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा', DGCA अधिकारी ने की पुष्टि, जांच के दिए आदेश
4 - 4
विज्ञापन
Maharashtra Baramati Private VSR aircraft Crash Ajit Pawar Capt Sumit and others onboard lost life details
विदीप जाधव - फोटो : फेसबुक/विदीप जाधव
विदीप जाधव
विदीप जाधव अजित पवार के सुरक्षा गार्ड थे। बारामती जाते समय अजित पवार के साथ वे भी मौजूद थे। उनका भी इस हादसे में निधन हो गया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed