शांभवी पाठक कौन थीं?: एयरफोर्स स्कूल से पढ़ाई, फिर बनीं पायलट; बारामती हादसे में अजित पवार समेत पांच की गई जान
महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार की सुबह हृदयविदारक विमान हादसे में उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों का निधन हो गया। 45 मिनट के सफर के बाद विमान उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले लोग कौन थे, पढ़िए रिपोर्ट-
शांभवी पाठक कौन थीं?
शांभवी पाठक उन युवा महिला पायलटों में शामिल थीं जो कॉर्पोरेट और चार्टर एविएशन में अपनी पहचान बना रही थीं। उन्होंने ग्वालियर के एयरफोर्स स्कूल से पढ़ाई की और वहीं से उड़ान भरने का सपना देखा। इसके बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिक्स और एविएशन की पढ़ाई की। अपने सपनों को पंख देने के लिए शांभवी ने न्यूजीलैंड जाकर कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग ली। उनके पास कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) के साथ फ्लाइट इंस्ट्रक्टर रेटिंग (A) भी थी, जो उनकी तकनीकी क्षमता को दर्शाती है।
करियर की शुरुआत और आगे का सफर
कैप्टन (फर्स्ट ऑफिसर) शांभवी एक आर्मी ऑफिसर की बेटी थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब से की। मेहनत और लगन के दम पर वह आगे बढ़ीं और बाद में VSR एविएशन से जुड़ गईं। यहां वह Learjet जैसे अत्याधुनिक बिजनेस जेट उड़ाने लगीं। अगस्त 2022 से वह कॉर्पोरेट चार्टर ऑपरेशंस का हिस्सा थीं। एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक शांभवी तकनीकी रूप से बेहद सशक्त थीं और उन्हें लंबी उड़ानों के लिए तैयार किया जा रहा था। उनका करियर अभी शुरुआती दौर में था, लेकिन संभावनाओं से भरा हुआ।
अब जानिए कैप्टन सुमित कपूर के बारे में
बता दें कि कैप्टन सुमित कपूर इस फ्लाइट के सीनियर और बेहद अनुभवी पायलट थे। टेक-ऑफ और लैंडिंग जैसे अहम समय पर वे पूरे फ्लाइट क्रू की जिम्मेदारी संभालते थे। उनके पास 16,000 घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव था। वे पहले सहारा, जेटलाइन और जेट एयरवेज जैसी बड़ी एयरलाइनों के साथ काम कर चुके थे।
VSR एविएशन के वरिष्ठ अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि विमान पूरी तरह फिट था और उसमें कोई तकनीकी खराबी नहीं थी। उन्होंने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह खराब विजिबिलिटी हो सकती है। पायलट ने रनवे पर उतरने की कोशिश की, लेकिन रनवे साफ न दिखने के कारण मिस अप्रोच करनी पड़ी और दूसरी बार प्रयास के दौरान हादसा हो गया।
‘वे मेरे परिवार जैसे थे’
वीके सिंह ने भावुक होते हुए कहा, “कैप्टन सुमित कपूर मेरे बहुत करीबी दोस्त थे। कैप्टन शंभवी मेरे बच्चे जैसी थीं। दोनों बहुत अच्छे इंसान और बेहतरीन पायलट थे। यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। इस फ्लाइट में डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार, उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और एक अतिरिक्त क्रू मेंबर भी सवार थे। हादसे में सभी की मौत हो गई
विदीप जाधव अजित पवार के सुरक्षा गार्ड थे। बारामती जाते समय अजित पवार के साथ वे भी मौजूद थे। उनका भी इस हादसे में निधन हो गया।